Moradabad News : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक अपनी नवविवाहित पत्नी को रुद्रपुर से कोर्ट मैरिज कर घर ला रहा था, लेकिन रास्ते में दुल्हन अचानक कार से कूदकर फरार होने लगी। यह घटना दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे-9 पर मुंढापांडे थाना क्षेत्र के गणेश घाट चौराहे के पास सामने आई, जिसने वहां मौजूद लोगों को चौंका दिया।
शादी के लिए दी थी एक लाख की रकम
जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र के मुंडला गांव निवासी विजेंद्र सिंह ने एक बिचौलिया महिला के जरिए पूजा कौर नाम की युवती से उत्तराखंड के रुद्रपुर कोर्ट में शादी की थी। बताया जा रहा है कि इस विवाह के लिए विजेंद्र ने बिचौलिया महिला मंजू को 1 लाख रुपये दिए थे। कोर्ट मैरिज के बाद विजेंद्र अपनी दुल्हन और मंजू को बोलेरो कार में बैठाकर अपने गांव वापस लौट रहा था।
हाईवे पर आते ही पूजा कौर और मंजू ने शौच जाने का बहाना बनाया और कार रुकवाई। जैसे ही कार रुकी, दोनों महिलाएं तेजी से उतरकर भागने लगीं। दूल्हे के साथ मौजूद युवकों ने उन्हें कुछ दूरी पर जाकर पकड़ लिया, लेकिन इसी दौरान कहासुनी और हाथापाई भी हो गई।
112 पर कॉल कर पुलिस को दी सूचना
घटना की जानकारी तत्काल डायल 112 को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर थाने ले गई। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। लेकिन दोनों महिलाएं न तो अपना सही पता बता पा रही हैं और न ही पूरे मामले की स्पष्ट जानकारी दे रही हैं, जिससे पुलिस को शक है कि ये किसी लुटेरी दुल्हन गैंग का हिस्सा हो सकती हैं। विजेंद्र सिंह के साथी अनुज सिंह ने बताया कि मंजू नाम की महिला ने पूजा कौर से शादी कराने के एवज में एक लाख रुपये लिए थे। रुद्रपुर में कोर्ट मैरिज कराने के बाद जब वे लोग घर लौट रहे थे, तभी यह साजिश सामने आई।
यह भी पढ़ें : Lucknow में मायावती की बड़ी बैठक, आकाश आनंद और ससुर…
अनुज का कहना है कि अगर समय रहते दोनों महिलाओं को नहीं पकड़ा जाता, तो युवक की जिंदगी और जमा पूंजी दोनों तबाह हो जातीं। मुंढापांडे पुलिस दोनों महिलाओं से पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में पुलिस को संदेह है कि यह मामला सिर्फ धोखाधड़ी का नहीं, बल्कि एक सक्रिय लुटेरी दुल्हन गैंग की करतूत हो सकती है, जो भोले-भाले युवकों को निशाना बनाकर ऐसे फर्जी विवाह कर मोटी रकम ऐंठते हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है, और पुलिस इस बात की तह में जाने की कोशिश कर रही है कि पूजा कौर और मंजू की असली पहचान क्या है और इनके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं है।