Bigg Boss 19 : बिग बॉस 19 के घर में इन दिनों रिश्तों की असली परीक्षा चल रही है। दोस्ती, भरोसा और भावना—सब कुछ सवालों के घेरे में है। ऐसा ही कुछ हाल ही में मृदुल तिवारी और नतालिया के बीच देखने को मिला, जहां उनकी दोस्ती में धीरे-धीरे दूरी आने लगी। सब कुछ तब शुरू हुआ जब मृदुल ने नतालिया को बसीर अली और अभिषेक बजाज के साथ खुलकर बात करते देखा। यह देखकर मृदुल थोड़े असहज हो गए और उन्होंने नतालिया से अकेले में बातचीत की। थोड़ी टूटी-फूटी अंग्रेज़ी में मृदुल ने कहा, “मैं तुमसे खुश हूं, तुम मुझसे खुश हो…”
लेकिन जब नतालिया ने उनसे पूछा कि उन्हें यह बात किसने कही, तो मृदुल ने सीधा जवाब देने के बजाय अपने इमोशन्स ज़ाहिर करने शुरू कर दिए। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कोई लड़की पसंद आती है, तो वो नहीं चाहते कि वह लड़की सबसे वैसे ही बात करे जैसे वह उनसे करती है। “हमारे बीच कुछ तो खास होना चाहिए,” मृदुल ने कहा।
नतालिया को मृदुल की बातें खटकी
जब मृदुल ने यह भी कह दिया कि बाकी घर की लड़कियां उनकी बहनों जैसी हैं लेकिन नतालिया उनसे अलग हैं, तो बात और बिगड़ गई। मृदुल की ये उम्मीदें नतालिया को ठीक नहीं लगीं। उन्हें लगा कि मृदुल उनके साथ कुछ ज़्यादा उम्मीदें जोड़ रहे हैं।
नतालिया ने सुनाई खरी-खोटी
मृदुल ने आखिर में कहा,
“अगर तुम्हें ये रिश्ता नहीं चाहिए, तो ठीक है, लेकिन अगर हम साथ रहते हैं तो हमारी दोस्ती को अलग रखो, वरना मैं उदास हो जाऊंगा।”
#biggboss #salmankhan #jiohotstar #natalia #mridul #gauravkhanna #ashnoorkaur pic.twitter.com/iRwhIYny8Z
— Bigg Boss ki bakchodi khule aam karenge (@Biggbosskibc19) August 27, 2025
यह सुनते ही नतालिया ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा,
“आप मुझसे एक खास दोस्ती की उम्मीद कर रहे हो, लेकिन जब मुझे आपकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी, आप मेरे लिए नहीं खड़े हुए। जब मेरा बेड छीन लिया गया, तब अभिषेक और बसीर ने मेरा साथ दिया, लेकिन आपने कुछ नहीं कहा।”