Lucknow Road Accident 2025 :राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के बेता नाला पुल, टिकैतगंज के पास गुरुवार शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया। हरदोई से लखनऊ आ रही कैसरबाग डिपो की रोडवेज बस अचानक सामने से आ रहे पानी के टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 19 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान बाबू राम (पीलीभीत), नरदेव (मथुरा), संजीव (बदायूँ), दिलशाद (लखनऊ) और एक अज्ञात व्यक्ति के रूप में हुई है। सभी घायलों को तुरंत एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। फिलहाल कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
राहत और बचाव कार्य
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और राहत टीमें मौके पर पहुंचीं। जेसीबी मशीन और अन्य उपकरणों की मदद से खाई में गिरी बस से घायलों को निकाला गया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और चीख-पुकार गूंज उठी।
सीएम योगी ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भीषण हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों को हर संभव चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाए और इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। सीएम ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और प्रशासन को राहत कार्य तेज करने के आदेश दिए।
वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद
घटनास्थल पर डीएम विशाख जी और पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों का जायजा लिया। प्रशासन का कहना है कि हादसे की पूरी जांच कराई जाएगी और जिम्मेदारी तय की जाएगी।