Railways online ticket booking: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और टिकट बुकिंग में पारदर्शिता लाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग में अक्सर भीड़ और धांधली की शिकायतें सामने आती रही हैं। इस समस्या को कम करने के लिए रेलवे अब बुकिंग प्रक्रिया में बदलाव कर रहा है। नया नियम खासतौर पर सुबह 8 से 8:15 बजे तक टिकट बुकिंग को लेकर लागू होगा। इस दौरान केवल वही यात्री ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका IRCTC अकाउंट आधार से जुड़ा होगा। यानी जिन यात्रियों ने आधार ऑथेंटिकेशन पूरा नहीं किया है, वे इस समय टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। यह नई व्यवस्था 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगी। यात्रियों को परेशानी से बचने के लिए अभी से अपना खाता आधार से लिंक करना होगा।
आधार लिंक वाले ही कर पाएंगे टिकट बुकिंग
भारतीय Railways ने पहले भी तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार ऑथेंटिकेशन को अनिवार्य किया था। अब इसी क्रम में ऑनलाइन टिकट बुकिंग में एक और नया बदलाव जोड़ा गया है। सुबह 8 बजे से 8 बजकर 15 मिनट तक केवल वही यूजर्स टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका IRCTC अकाउंट आधार से वेरिफाइड होगा। इसका सीधा मतलब है कि यदि किसी यात्री ने अपना अकाउंट आधार से लिंक नहीं कराया है तो इस 15 मिनट के समय में वह टिकट बुकिंग नहीं कर पाएगा।
कब से लागू होगा नया नियम?
फिलहाल Railways यात्री पहले की तरह टिकट बुक कर सकते हैं। लेकिन यह नया नियम 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो जाएगा। रेलवे का कहना है कि इस कदम से दलालों पर लगाम लगेगी और असली यात्रियों को प्राथमिकता मिलेगी। यह व्यवस्था IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर लागू होगी।
यात्रियों के लिए जरूरी तैयारी
यदि कोई Railways यात्री नियमित रूप से टिकट बुक करता है और उसका IRCTC अकाउंट अभी तक आधार से लिंक नहीं है तो उसे जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए। ऐसा न करने पर 1 अक्टूबर से लागू होने वाले नए नियम के बाद उसे सुबह 8 से 8:15 बजे तक टिकट बुक करने में दिक्कत आ सकती है। रेलवे का उद्देश्य इस बदलाव से टिकट बुकिंग को और पारदर्शी व सुरक्षित बनाना है।