Lucknow news:राजधानी लखनऊ में बुधवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पुराने किला इलाके में रहने वाला सात वर्षीय वीर अपने दोस्तों के साथ खेलते समय नाले में गिर गया। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे उसका शव बरामद हुआ।
पैर फिसलते ही बहाव में बहा मासूम
वीर अपने घर से लगभग 50 मीटर दूर बह रहे हैदर कैनाल नाले के पास बच्चों के साथ खेल रहा था। बारिश की वजह से वहां कीचड़ फैला था। अचानक पैर फिसलते ही वीर असंतुलित होकर नाले में जा गिरा। नाले के तेज बहाव ने उसे बहा लिया और साथी बच्चे चाहकर भी मदद नहीं कर पाए।
पिता को मिली हादसे की खबर
घटना की जानकारी बच्चों ने वीर के पिता नन्हे को दी। नन्हे कबाड़ का काम करते हैं और उस समय घर पर मौजूद थे। जानकारी मिलते ही परिवारजन मौके पर पहुंचे और वीर को ढूंढने लगे लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
पुलिस और दमकल टीम ने चलाया सर्च अभियान
सूचना मिलते ही हुसैनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को बुलाया गया। हजरतगंज फायर स्टेशन से एफएसओ रामकुमार रावत अपनी टीम के साथ पहुंचे। घंटों सर्च ऑपरेशन चला, लेकिन रात तक वीर का कुछ पता नहीं चल सका।
एनडीआरएफ की टीम भी उतरी
हालात गंभीर देख एनडीआरएफ की टीम भी बुला ली गई। दोनों टीमों ने देर रात तक नाले के कई हिस्सों में तलाश की, यहां तक कि डीजीपी आवास के पास से गुजर रहे नाले पर भी सर्च अभियान चलाया गया।
सुबह बरामद हुआ शव,परिवार में कोहराम
अंततः गुरुवार सुबह करीब 11 बजे वीर का शव बरामद किया गया। शव मिलते ही परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मासूम बेटे की मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।
सुरक्षा इंतजामों पर सवाल
स्थानीय लोगों ने इस हादसे के लिए नाले की सुरक्षा व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना है कि यदि किनारों पर रेलिंग या उचित प्रबंधन होता तो मासूम की जान बच सकती थी। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।