Meta AI Smart Glasses : मेटा प्लेटफ़ॉर्म्स ने बुधवार को अपने पहले ऐसे स्मार्ट ग्लास को बाज़ार में उतारा है, जिसमें एक इनबिल्ट डिस्प्ले मौजूद है। कंपनी का मकसद अपने लोकप्रिय Ray-Ban स्मार्ट ग्लास की कामयाबी को नए आयाम देना है। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने “Meta Ray-Ban Display” और एक नया रिस्टबैंड कंट्रोलर लॉन्च किया।
हालांकि लॉन्च के दौरान कुछ तकनीकी गड़बड़ियाँ सामने आईं, लेकिन इसके बावजूद मौजूद दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इनोवेशन का स्वागत किया। जुकरबर्ग का मानना है कि स्मार्ट ग्लास भविष्य में इंसानों को “सुपरइंटेलिजेंस” से जोड़ने वाला सबसे प्रभावशाली जरिया बन सकता है।
क्या हैं Meta AI Smart Glasses की खासियतें?
इन स्मार्ट ग्लासेस के दाईं ओर लेंस पर एक छोटी डिजिटल स्क्रीन दी गई है, जो यूज़र्स को नोटिफिकेशन जैसे बेसिक अपडेट दिखा सकती है। साथ ही यूज़र्स इन ग्लासेस को रिस्टबैंड डिवाइस के ज़रिए हाथों के इशारों से कंट्रोल कर सकेंगे—जैसे टेक्स्ट का जवाब देना या कॉल रिसीव करना। इनकी शुरुआती कीमत $799 रखी गई है, जो कि भारतीय मुद्रा में क़रीब ₹70,400 के आसपास बैठती है। ये स्मार्ट ग्लास 30 सितंबर से बाज़ार में उपलब्ध होंगे।
AI की दौड़ में मेटा की नई चाल
मेटा का यह नया लॉन्च उसकी वार्षिक Connect कॉन्फ्रेंस के दौरान हुआ, जो मुख्यतः डेवलपर्स के लिए आयोजित की जाती है। जहां मेटा स्मार्ट ग्लास टेक्नोलॉजी में लीडर की भूमिका निभा रहा है, वहीं AI मॉडल्स की दौड़ में वह अभी भी Google और OpenAI से पीछे है। जुकरबर्ग ने ऐलान किया है कि मेटा अब AI चिप्स और इंजीनियरिंग टैलेंट पर बड़े स्तर पर निवेश करेगा और सिलिकॉन वैली में टॉप टैलेंट को अपनी टीम में शामिल करने के लिए पूरी ताक़त झोंक रहा है।
यह भी पढ़ें : खेलते हुए बच्चे का पैर फिसला अचानक गिरा नाले में,डूबने से दर्दनाक…
बच्चों की सुरक्षा को लेकर आलोचना
मेटा के नए प्रोडक्ट ऐसे वक्त में आए हैं जब कंपनी बच्चों की सुरक्षा को लेकर कई सवालों के घेरे में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेटा के AI चैटबॉट्स ने बच्चों से नस्लभेदी और उकसाने वाली बातें की थीं। इसके अलावा, व्हिसलब्लोअर्स ने आरोप लगाया है कि VR के बच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर हो रही स्टडी को जानबूझकर रोका गया।
इस मौके पर मेटा ने अपने पुराने Ray-Ban Smart Glass का एक नया वर्जन भी उतारा है। हालाँकि इस वर्जन में डिस्प्ले नहीं है, लेकिन इसकी बैटरी लाइफ पहले से दोगुनी कर दी गई है और कैमरा क्वालिटी में भी सुधार किया गया है। इसकी कीमत $379 (करीब ₹33,400) तय की गई है।