Prayagraj hit and run case: प्रयागराज के मजार तिराहे के पास बुधवार देर रात हुए भीषण हादसे के दो दिन बाद भी पुलिस वाहन और उसके चालक तक नहीं पहुंच पाई है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच जरूर की गई, लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इस दुर्घटना ने शहर में सनसनी फैला दी है, क्योंकि बाइक सवार चार दोस्तों की मौत ने पूरे इलाके को हिला दिया।
सीसीटीवी फुटेज से भी नहीं मिला सुराग
हादसे के बाद पुलिस ने भरद्वाज, एमएनएनआइटी, अपट्रान, स्टेनली रोड और कटरा चौराहे तक करीब 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। बावजूद इसके, यह पता नहीं चल सका कि किस वाहन ने बाइक सवारों को कुचला। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि टीमें लगातार जांच में लगी हैं और जल्द ही वाहन और उसके चालक को ढूंढ लिया जाएगा।
दशानन की शोभायात्रा देखकर लौट रहे थे चारों
मरने वालों में आशुतोष (बहरिया निवासी), आदर्श (तेलियरगंज), शनि गौतम (अंबेडकर पार्क, तेलियरगंज) और कार्तिकेय गौतम उर्फ गोलू शामिल थे। सभी बुधवार देर रात कटरा में दशानन रावण शोभायात्रा देखने गए थे। वापसी में चारों एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। रास्ते में बैंक रोड स्थित मजार तिराहे के पास बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई और चारों सड़क पर गिर पड़े।
अचानक आया अज्ञात वाहन बना मौत का कारण
इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक अज्ञात वाहन ने सड़क पर गिरे चारों दोस्तों को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि आशुतोष, आदर्श और शनि की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल गोलू ने भी अगले दिन इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
इस मामले में शिवकुटी पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी रुकमपाल सिंह का कहना है कि लगातार प्रयास जारी हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही वाहन और आरोपी चालक की पहचान कर ली जाएगी।
शहर में गम का माहौल
चारों दोस्तों की मौत के बाद उनके परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। मोहल्ले के लोग भी इस हादसे से सदमे में हैं। दशहरे की खुशियां मातम में बदल गईं और पूरे क्षेत्र में गहरा शोक छा गया।