Pawan Singh : अशनीर ग्रोवर द्वारा होस्ट किए जा रहे चर्चित रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में जहां एक ओर मस्ती और मनोरंजन का तड़का लगा रहता है, वहीं अब शो में भावुकता का माहौल बन गया है। इसकी वजह हैं शो के सबसे चहेते प्रतियोगी और भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, जिन्होंने शो से विदाई लेने का फैसला किया है।
शो के दौरान आए दिन कंटेस्टेंट्स के मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, लेकिन अब जब पवन सिंह ने शो छोड़ने की घोषणा की, तो फैंस ही नहीं, साथी कंटेस्टेंट्स की भी आंखें भर आईं।
पवन सिंह का इमोशनल गुडबाय
शो से विदा लेने से पहले पवन सिंह ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए भावनाओं से भरे शब्द कहे। उन्होंने कहा:
“आप सभी मेरे दिल के बहुत करीब हैं। आप सब बेहतरीन इंसान हैं। यह सिर्फ एक खेल है, जिसे हमें निभाना है। जब बाहर मिलेंगे तो गले मिलेंगे, साथ खाएंगे-पीएंगे और हंसी-ठिठोली करेंगे। जो कुछ भी हुआ, उसका दिल से कोई मलाल नहीं है। किसी से हाथ मिलाने से कोई छोटा या बड़ा नहीं बनता।” उन्होंने आगे कहा, “जब भी मुझे याद करोगे, मैं जरूर वापस आऊंगा।” वहीं, कंटेस्टेंट अहाना कुमरा से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “हर इंसान से गलतियां होती हैं — चाहे मैं हूं या आप। अगर आपको लगता है कि मेरी कोई गलती रही है तो मैं माफी मांगता हूं। दिल बड़ा रखिए, हाथ बढ़ाइए — सब ठीक हो जाएगा।”
यह भी पढ़ें : अब Whatsapp पर भी बन सकती है Gemini-स्टाइल फोटो, ये है आसान तरीका…
धनश्री वर्मा दिखीं बेहद भावुक
पवन सिंह के शो से जाने की खबर सुनकर सबसे ज्यादा भावुक नजर आईं डांसर और युजवेंद्र चहल की पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा। उन्होंने अपने दिल की बात रखते हुए कहा, “पवन जी ने हमेशा इज्जत से बात की, उन्होंने घर का माहौल संभालकर रखा। उन्होंने न सिर्फ गेम को सीरियसली लिया, बल्कि हम सभी को खेल को दिल से खेलने की प्रेरणा दी। वो जो दो हफ्ते हमारे साथ थे, वो यादगार रहेंगे।” जिसके आगे धनश्री ने मुस्कुराते हुए कहा “अब मेरी तारीफ कौन करेगा, पवन जी? और हां, आपने कहा था ना कि मैं एक दिन साड़ी पहनूंगी — तो वादा है, मैं जरूर पहनूंगी।”
शो में विदाई का पल बना यादगार
पवन सिंह की विदाई के वक्त सेट का माहौल गमगीन जरूर था, लेकिन उसे एक खुशनुमा याद में तब्दील किया गया। संगीत और डांस के साथ उन्हें अलविदा कहा गया। हालांकि अब चर्चा ये भी हो रही है कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए पवन सिंह ने शो से अस्थायी रूप से ब्रेक लिया है। ऐसे में अगर उनकी अनुपस्थिति से शो की टीआरपी पर असर पड़ा, तो वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए उनकी दोबारा वापसी भी मुमकिन है।