New Delhi News: नई दिल्ली ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत भरी खबर आई है। भारतीय रेलवे ने जीएसटी सुधारों के बाद ‘रेल नीर’ और अन्य शॉर्टलिस्टेड ब्रांड्स के पैकेज्ड पानी की कीमतों में कटौती की है। रेलवे बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अब एक लीटर रेल नीर की बोतल 15 रुपये की बजाय 14 रुपये में और आधा लीटर बोतल 10 रुपये की बजाय 9 रुपये में उपलब्ध होगी।
पूरे देश में लागू होंगी नई कीमतें
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यह नई दरें केवल रेल नीर पर ही नहीं बल्कि रेलवे परिसरों और ट्रेनों में बेचे जाने वाले अन्य चयनित पैकेज्ड पेयजल ब्रांड्स पर भी लागू होंगी। यानी अब यात्रियों को किसी भी ब्रांड की बोतल खरीदने पर एक जैसी कम कीमत चुकानी होगी।
1 लीटर बोतल : 15 रुपये से घटकर 14 रुपये
500 मिलीलीटर बोतल : 10 रुपये से घटकर 9 रुपये
यात्रियों को होगी बचत
लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह फैसला खासतौर पर फायदेमंद साबित होगा। पहले जहां कई बार बोतलबंद पानी ज्यादा कीमत पर मिलता था, वहीं अब तय दर पर ही सभी ब्रांड्स की बोतलें उपलब्ध रहेंगी।
जीएसटी सुधारों का असर
यह कटौती 22 सितंबर से लागू होने वाले जीएसटी सुधारों के बाद की गई है। नई व्यवस्था के तहत अब अधिकांश वस्तुओं और सेवाओं पर 5% और 18% की दर से कर लगेगा। वहीं, लग्जरी वस्तुओं पर 40% टैक्स लगाया जाएगा। पहले जीएसटी 5%, 12%, 18% और 28% की चार स्लैब में विभाजित था। सुधारों के चलते रोजमर्रा की चीजें जैसे पानी, साबुन, तेल और दवाइयां अब और किफायती हो सकती हैं।
यात्रियों के लिए बड़ी राहत
रेलवे के इस कदम से न सिर्फ यात्रियों की जेब पर बोझ कम होगा, बल्कि ट्रेनों और स्टेशनों पर एक समान कीमत मिलने से अवैध वसूली पर भी अंकुश लगेगा।