Greater Noida accident: ग्रेटर नोएडा में शनिवार को बीटा-2 थाना क्षेत्र के चुहरपुर अंडरपास के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। एक निजी यूनिवर्सिटी के तीन छात्र बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी उनकी बाइक तेज रफ्तार में एक पानी के टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही तीनों छात्रों की मौत हो गई। हादसे के बाद टैंकर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, जबकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे की खबर से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में मातम छा गया।
तेज रफ्तार बनी काल
Greater Noida पुलिस के अनुसार, तीनों छात्र छुट्टी के दिन घूमने निकले थे। चुहरपुर अंडरपास के पास उनकी बुलेट मोटरसाइकिल एक पानी के टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की वजह से हुआ, हालांकि पुलिस सटीक कारणों की जांच कर रही है।
चालक फरार, जांच जारी
हादसे के बाद टैंकर चालक गाड़ी वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया। Greater Noida पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर उसके मालिक और चालक की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके।
परिजनों में मातम
हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। तीनों छात्रों की मौत की पुष्टि होते ही परिवारों में कोहराम मच गया। Greater Noida पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।