Bhanavi Singh family drama: प्रतापगढ़ की कुंडा क्षेत्र की भदरी रियासत में राजनीतिक और पारिवारिक तूफान सोशल मीडिया तक पहुंच गया है। राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के तलाक का मामला दिल्ली की अदालत में विचाराधीन है, लेकिन विवाद अब उनके बच्चों और सोशल मीडिया फॉलोअर्स तक फैल गया है। बुधवार रात बड़े बेटे शिवराज प्रताप सिंह ने X पर एक वीडियो साझा कर मां पर गंभीर आरोप लगाए, जिसमें भानवी सिंह पर किसी महिला को पीटने का दावा किया गया। इस आरोप के जवाब में भानवी सिंह ने बेटे को भावुक, लंबा-चौड़ा और कड़वा संदेश लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी मजबूरी, परिवार के अंदर के राज और पति के खिलाफ गंभीर आरोपों का खुलासा किया।
प्रिय बेटा बड़कू
नवरात्रि का अवसर है । घर घर में आरती हो रही है “पूत कपूत सुने हैं पर न माता सुनी कुमाता “ । मुझे यह भरोसा नहीं हो रहा है कि वाकई में मेरा कोई बेटा “कपूत” भी हो सकता है। मुझे मजबूरी में वह वीडियो जारी करना पड़ रहा है जिसमें मुझे पीटने का सच तुम्हारे नाना और मेरे… https://t.co/5x1GylCxQp pic.twitter.com/CVKlihkAE4— Bhanvi Kumari Singh Bhadri (@BhanviKumari) September 24, 2025
भानवी का दर्द और सच
Bhanavi Singh ने लिखा, “प्रिय बेटे बड़कू, मुझे भरोसा नहीं हो रहा कि मेरा कोई बेटा ‘कपूत’ हो सकता है। मुझे मजबूरी में वीडियो साझा करना पड़ा जिसमें सच सामने आएगा। वही बहन, जिसके साथ तुम्हारे पिता और पति ने अवैध संबंध बनाए, मुझे पीट रही थी, मैं केवल प्रतिकार कर रही थी। सच सबके सामने आएगा।” उन्होंने यह भी संकेत दिया कि और वीडियो सार्वजनिक होंगे, जिनमें राजा भैया के कई अपराधों का खुलासा होगा।
बेटे के लिए भावुक संदेश
Bhanavi Singh ने लिखा, “मुझे पता है तुम्हारी मजबूरी। तुम्हें सच पता है। रात को तुम सभी बच्चों के साथ मुझे घर से बाहर सोना पड़ा। मैं चाहती हूं कि तुम्हें सद्बुद्धि आए और समझो कि मां ने कितनी प्रताड़ना झेली। तुम्हारे करियर और सुख-सुविधाओं के लिए मैं कोई विरोध नहीं करती, बस दुनिया तुम्हें मेरा नालायक बेटा न कहे।”
अवैध हथियारों और जांच का इशारा
Bhanavi Singh ने यह भी लिखा कि सारे साक्ष्य सामने आएंगे। उन्होंने सवाल उठाया कि इतने अवैध हथियार कहां से आए, क्या कोई आपराधिक गठजोड़ या अंतरराष्ट्रीय गिरोह शामिल है। उन्होंने साफ कहा कि मैनिपुलेटेड वीडियो उनके पति के अपराधों को नहीं छुपा पाएंगे।
प्रतापगढ़ का यह परिवारिक और राजनीतिक ड्रामा अब सोशल मीडिया पर भी सेंसेशन बन गया है। भानवी सिंह का खुला और भावुक जवाब बच्चों और जनता के बीच गहरी चर्चा का विषय बन गया है, और यह विवाद आने वाले दिनों में और गरम होने वाला है।