Printu Mahadev on Rahul Gandhi : केरल के एक टीवी चैनल पर आयोजित डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता प्रिंटू महादेव द्वारा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर की गई धमकी भरी टिप्पणी के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस ने इसे बेहद गंभीर मुद्दा बताया है और तुरंत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने इस मामले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे खतरनाक बयान देने वाले बीजेपी नेता के खिलाफ त्वरित कार्रवाई नहीं होती, तो यह स्पष्ट संकेत होगा कि केंद्र सरकार भी इस साजिश में शामिल है या फिर राहुल गांधी के खिलाफ इस तरह की धमकियों को मौन समर्थन दे रही है।
क्या है पूरा मामला?
बीजेपी प्रवक्ता प्रिंटू महादेव ने हाल ही में एक मलयालम न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान बेहद विवादास्पद और हिंसात्मक बयान देते हुए कहा कि “राहुल गांधी को छाती में गोली मार दी जाएगी”। यह टिप्पणी लद्दाख में चीनी गतिविधियों पर हुई बहस के दौरान की गई थी, जहां राहुल गांधी ने सरकार से सटीक जवाबदेही की मांग की थी। कांग्रेस ने इस बयान को न केवल आपत्तिजनक, बल्कि सीधे तौर पर एक राजनीतिक नेता की हत्या की धमकी करार दिया है।
कौन हैं प्रिंटू महादेव?
प्रिंटू महादेव का ताल्लुक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से रहा है, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की छात्र इकाई है। वे ABVP के केरल राज्य अध्यक्ष भी रह चुके हैं। छात्र जीवन से ही वे विभिन्न मुद्दों पर सक्रिय रहे हैं। वर्तमान में वे भाजपा के आधिकारिक प्रवक्ता हैं और इसी हैसियत से उन्होंने टीवी डिबेट में हिस्सा लिया था। हालांकि अब राहुल गांधी पर उनकी धमकी भरी टिप्पणी ने उन्हें विवादों के घेरे में ला दिया है और विपक्षी दलों के साथ-साथ आम जनता का भी आक्रोश सामने आ रहा है।
यह भी पढ़ें : कौन हैं मौहसीन नकवी ? जो भारत की ट्रॉफी लेकर भागे अपने देश…
कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नीथला ने कहा कि इस मामले में केरल पुलिस को तुरंत मुकदमा दर्ज करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि केरल की CPI(M) सरकार और बीजेपी के बीच किसी तरह की अंदरूनी सांठगांठ के चलते पुलिस अब तक चुप है। चेन्नीथला ने कहा कि जब एक बीजेपी प्रवक्ता खुले मंच पर नेता प्रतिपक्ष की हत्या की धमकी दे रहा हो, तो उसे नजरअंदाज करना सीधे तौर पर लोकतंत्र के खिलाफ है।
वेणुगोपाल ने दी कड़ी चेतावनी
के.सी. वेणुगोपाल ने इस मामले में तीखा रुख अपनाते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के प्रवक्ता द्वारा इस तरह का जहर उगलना न सिर्फ राहुल गांधी की सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि यह भारतीय संविधान और कानून के शासन को भी चुनौती देता है। उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक को जो मूलभूत सुरक्षा की गारंटी दी गई है, इस तरह की बयानबाजी उसे कमजोर करती है। उन्होंने यह भी बताया कि राहुल गांधी की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने पहले भी उनकी सुरक्षा को लेकर कई बार अलर्ट जारी किए हैं। ऐसे में इस तरह की धमकी को हल्के में लेना खतरनाक हो सकता है।