Samastipur rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (24 अक्टूबर) को बिहार चुनाव से ठीक पहले समस्तीपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए लालू यादव के परिवार पर तीखा तंज कसा। मिथिला की पारंपरिक मखाने की माला पहने पीएम मोदी ने विशाल Samastipur जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “ये जमानत पर चल रहे लोग हैं और चोरी का मामला है।” यह टिप्पणी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर चल रहे कानूनी मामलों की ओर स्पष्ट इशारा थी। मोदी ने दावा किया कि मिथिला का मूड और समस्तीपुर का माहौल यह सुनिश्चित करता है कि “नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आएगी एनडीए सरकार।”
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए यह भरोसा जताया कि इस बार फिर बिहार में सुशासन की सरकार आने वाली है। पीएम मोदी ने अपनी सरकार को गरीब हितैषी बताते हुए कहा कि एनडीए सरकार गरीबों को पक्का घर, मुफ्त अनाज, पेयजल और शौचालय जैसी हर सुविधा प्रदान कर रही है।
#WATCH | Samastipur, Bihar | #BiharElection2025 | PM Narendra Modi says, "Inspired by the leader of the people, Karpoori Thakur, we are transforming good governance into prosperity. But on the other hand, you know better than me what the RJD and Congress are saying and… pic.twitter.com/eqgLBOQu96
— ANI (@ANI) October 24, 2025
गरीबों की सेवा और कर्पूरी ठाकुर के रास्ते पर एनडीए
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार की नीतियों को गरीबों की सेवा पर केंद्रित बताया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार गरीबों की सेवा कर रही है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कर्पूरी ठाकुर के दिखाए रास्ते पर चल रही है। उन्होंने सभी पिछड़ों के हितों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।
पीएम मोदी ने स्वयं को और Samastipur मंच पर मौजूद अन्य नेताओं को पिछड़े और गरीब परिवार से आने वाला बताते हुए कहा कि आज इस मंच पर हमारी उपस्थिति में कर्पूरी ठाकुर जी का ही योगदान है। उन्होंने कर्पूरी ठाकुर को मां भारती का अनमोल रत्न बताया। पीएम ने कहा कि उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का मौका मिलना एनडीए सरकार के लिए सौभाग्य की बात है।
ओबीसी कमीशन और नई शिक्षा नीति पर जोर
प्रधानमंत्री मोदी ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के कल्याण के लिए अपनी सरकार के प्रयासों को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि देश में ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने की मांग कई दशकों से लंबित थी, जिसे एनडीए सरकार ने ही पूरा किया।
शिक्षा के क्षेत्र में, पीएम मोदी ने कहा कि कर्पूरी बाबू मातृभाषा में पढ़ाई के आग्रही थे, और एनडीए सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में इसी बात पर बल दिया है। उन्होंने अपने संबोधन का समापन इस विश्वास के साथ किया कि उनकी सरकार सुशासन को समृद्धि में बदल रही है। इस रैली में पीएम मोदी का लालू परिवार पर सीधा हमला और अपनी सरकार की गरीब-कल्याण व पिछड़ा वर्ग हितैषी नीतियों पर जोर, बिहार चुनाव में एनडीए के मुख्य चुनावी एजेंडे को स्पष्ट करता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस समय लोग जीएसटी बचत उत्सव का भी खूब आनंद ले रहे हैं और कल से छठी मईया का महापर्व भी शुरू होने जा रहा है।





