Katrina Kaif : बॉलीवुड के चर्चित कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने पेरेंट्स बनने की खुशी का अनुभव किया है। इस जोड़ी के घर एक प्यारा बेटा आया है, और इस खबर के बाद उनके फैंस भी बेहद उत्साहित हैं। विक्की कौशल ने खुद इस खुशी की खबर अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साझा की है। उन्होंने बताया कि कैटरीना ने बेटे को जन्म दिया है।
विक्की कौशल ने किया पोस्ट के जरिए ऐलान
विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा – “ब्लेस्ड। हमारी खुशियों का छोटा सा बंडल अब हमारे साथ है। ढेर सारे प्यार और आशीर्वाद के साथ हमने अपने बेबी बॉय का स्वागत किया है। 7 नवंबर 2025 – कैटरीना और विक्की।”
बधाइयों का लगा तांता
विक्की के इस पोस्ट के बाद सेलेब्स और फैंस दोनों ही कपल को बधाइयों देने में पीछे नहीं रहे। करीना कपूर ने लिखा, “कैट बॉय मम्मा क्लब में आपका स्वागत है! आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं।” आयुष्मान खुराना ने कहा, “बेस्ट न्यूज! मुबारक हो।” वहीं प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, “बहुत खुश हूं, मुबारक हो।” फैंस भी इस खुशखबरी पर अपनी प्रतिक्रियाओं के साथ जुड़ते हुए पोस्ट को मिनटों में लाखों बार लाइक कर चुके हैं।
सितंबर में की थी प्रेग्नेंसी की घोषणा
बता दें कि इस साल सितंबर 2025 में कैटरीना और विक्की ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। कैटरीना ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की थी और लिखा था, “हम अपनी जिंदगी के सबसे खास चैप्टर की शुरुआत खुशी और आभार के साथ करने जा रहे हैं।”









