सलमान खान ने घर के अन्य सदस्यों के सामने तान्या मित्तल को उनकी प्लानिंग और व्यवहार के लिए जमकर फटकार लगाई। पूरा माहौल तनावपूर्ण हो गया जब सलमान ने तान्या की हफ्ते भर चल रही रणनीतियों का पर्दाफाश किया।
वीडियो प्रोमो में सलमान खान ने तान्या को संदेश दिया कि उनकी नॉमिनेशन की योजना बेकार साबित हुई है क्योंकि बिग बॉस ने अमाल मलिक को तान्या का विकल्प नहीं दिया। सलमान ने यह भी कहा कि तान्या अमाल को ‘भैया’ कहने का वादा करके लोगों को उकसाने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन उनका यह प्रयास सफल नहीं रहा। सलमान इस खेल में तान्या की चालाकियों को लेकर काफी नाराज नजर आए।
सलमान ने तान्या पर तंज कसते हुए कहा कि अब उनके पास ‘भैया’ से ज्यादा विकल्प नहीं बचा है। उन्होंने तान्या की रणनीति को ‘वाह, क्या गेम है आपका’ कहकर व्यंग्यात्मक अंदाज में उकसाया। अमाल मलिक ने भी तान्या से दूरी बना ली है, जिससे घर के अंदर का माहौल और भी जटिल हो गया है।
बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में इस तरह के ड्रामे शो की लोकप्रियता के लिए जरूरी होते हैं। सलमान खान का यह सख्त रवैया दर्शकों के लिए बड़ा आकर्षण बना हुआ है। इस हफ्ते के वीकेंड का वार में और भी बहुत कुछ दिलचस्प देखने को मिलेगा।



