CM Yogi Order: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी स्कूलों में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ का गायन अनिवार्य करने का बड़ा ऐलान किया है। गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि प्रदेश के हर स्कूल में अब प्रार्थना सभा के दौरान ‘जन गण मन’ की तरह ही ‘वंदे मातरम्’ भी गाया जाएगा। उनका मकसद विद्यार्थियों में देश के प्रति सम्मान और राष्ट्रभक्ति की भावना को विकसित करना है।
सीएम योगी ने ‘वंदे मातरम्’ का विरोध करने वालों पर भी तीखा हमला बोला, उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले वही लोग हैं जो सरदार पटेल की जयंती में शामिल नहीं होते, लेकिन जिन्ना को सम्मान देने के कार्यक्रम में शरीक होते हैं। उन्होंने वंदे मातरम् के विरोध को भारत के विभाजन का दुर्भाग्यपूर्ण कारण बताया और एकता व अखंडता को कमजोर करने वाली ताकतों पर कार्रवाई की बात कही। इस संबंध में जल्द ही शिक्षा विभाग औपचारिक आदेश जारी करेगा।
वंदे मातरम गाना ही होगा..
उत्तर प्रदेश के हर स्कूल और शिक्षण संस्थान में अब वंदे मातरम गीत गाना अनिवार्य करेगी योगी सरकार.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती समारोह के मौके पर हुए कार्यक्रम के दौरान मंच से इसकी घोषणा की..… pic.twitter.com/Ycws1QjMtj— Vivek K. Tripathi (@meevkt) November 10, 2025
शिक्षा में राष्ट्रगीत की अनिवार्यता
गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में ‘एकता यात्रा’ के शुभारंभ की घोषणा की। इसी दौरान उन्होंने ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, स्कूलों में राष्ट्रगीत को अनिवार्य करने का बड़ा फैसला सुनाया।
- उद्देश्य: मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कदम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में देश के प्रति सम्मान, गर्व और राष्ट्रभक्ति के संस्कार विकसित करना है।
- प्रक्रिया: शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार, जल्द ही इससे जुड़ा औपचारिक आदेश पारित किया जाएगा। आदेश में यह उल्लेख होगा कि ‘वंदे मातरम्’ का पाठ हर दिन प्रार्थना सभा के दौरान होगा, ठीक उसी तरह जैसे राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ का गायन होता है।
#WATCH | Gorakhpur | UP CM Yogi Adityanath says, "… Expressing gratitude to the national song, Vande Mataram, this song should be recited and sung publicly in every school and college. This is essential for everyone. We must identify the factors that weaken national unity and… pic.twitter.com/saI5dEv8ju
— ANI (@ANI) November 10, 2025
CM Yogi का विरोधियों पर निशाना
CM Yogi ने ‘वंदे मातरम्’ के विरोध को लेकर कुछ तत्वों पर सीधा हमला किया।
- उन्होंने कहा कि ‘वंदे मातरम’ का विरोध करने वाले वही लोग हैं जो लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती में शामिल नहीं होते, बल्कि जिन्ना को सम्मान देने वाले कार्यक्रम में भाग लेते हैं।
- उन्होंने जोर देकर कहा कि ‘वंदे मातरम्’ के विरोध का कोई औचित्य नहीं है और इस तरह का विरोध भारत के विभाजन का दुर्भाग्यपूर्ण कारण बना था।
- सीएम ने एकता और अखंडता को कमजोर करने वाली ताकतों को ढूंढकर उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया, ताकि “फिर से कोई जिन्ना न पैदा हो सके।”
गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन
इस महत्वपूर्ण राजनीतिक और नीतिगत घोषणा के साथ ही, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं।
- समस्याओं का निस्तारण: उन्होंने लगभग 200 लोगों से मुलाकात की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि जन समस्याओं पर त्वरित संवेदनशीलता दिखाएं और पारदर्शिता के साथ निस्तारण सुनिश्चित करें।
- आर्थिक संबल: इस दौरान, उन्होंने जरूरतमंदों को आवास दिलाने, आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों की शादी में मदद और गंभीर बीमारियों से पीड़ितों के उपचार में आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकना चाहिए और उच्च स्तरीय इलाज का इस्टीमेट शीघ्रता से बनवाकर उपलब्ध कराया जाए।
- आश्वासन: सीएम योगी ने जनता को भरोसा दिया कि सरकार हर समस्या का समाधान करने के लिए संकल्पित है और किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है।










