Sonakshi Sinha: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी चल रही अफवाहों को लेकर चर्चा में थीं। सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से यह कयास लगाए जा रहे थे कि सोनाक्षी जल्द ही माता बनने वाली हैं। इन खबरों के बाद अभिनेत्री ने अब खुद सामने आकर स्पष्ट रूप से सभी रूमर्स पर विराम लगा दिया है। उन्होंने साफ कहा कि जब उनके जीवन में ऐसी कोई खुशखबरी आएगी, वह खुद सबसे पहले इसे सबके साथ साझा करेंगी।
सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति ज़हीर इकबाल को हाल में अस्पताल के बाहर देखा गया था। इसके बाद कई सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि दोनों डॉक्टर से चेकअप करवाने आए थे और यह कि सोनाक्षी प्रेग्नेंट हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने बताया कि वे अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा की हेल्थ के कारण अस्पताल गई थीं। उन्होंने कहा कि लोगों ने बिना सोचे-समझे उनकी तस्वीरों को गलत तरह से जोड़कर वायरल कर दिया।
“लोगों की सोच बदली नहीं है” – सोनाक्षी
एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने बताया कि शादी के बाद लोगों की अपेक्षाएँ बदल जाती हैं। उन्होंने कहा—
“शादी होते ही सब लोग यह मान लेते हैं कि अब महिला का अगला कदम सिर्फ मां बनना ही होता है। कोई यह नहीं सोचता कि हमारे पास काम है, प्लान्स हैं, जीवन है। अगर मैं कभी प्रेग्नेंट हुई तो मैं खुद सबको बताऊंगी, किसी को अंदाज़ लगाने की जरूरत नहीं।”
सोनाक्षी ने इस विषय पर मजाकिया अंदाज में भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कभी-कभी सिर्फ पेट पर हाथ रख लेने से भी मीडिया खबर बना देता है। उन्होंने कहा— “अगर मैं किसी दिन खाने के बाद पेट पकड़ लूं, तो भी लोग प्रेग्नेंसी का मतलब निकाल लेते हैं। यह बहुत अजीब है, लेकिन मैं अब इन बातों को हल्के में लेती हूँ।”
शादी के बाद करियर पर पूरा ध्यान
सोनाक्षी ने यह भी कहा कि शादी के बाद भी काम उनकी प्राथमिकता में है। वह फिल्मों और ओटीटी प्रोजेक्ट्स में सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर उन्होंने हमेशा संतुलन बनाए रखा है और आगे भी ऐसा ही करेंगी।










