CM Yogi Reviews Jamboree Preparations:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 19वें भारत स्काउट्स और गाइड्स जंबूरी की तैयारियों का पूरा मुआयना किया। यह आयोजन 23 से 29 नवंबर तक लखनऊ की वृंदावन कॉलोनी स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में होने जा रहा है। सबसे खास बात यह है कि यूपी को यह बड़ा आयोजन 61 साल बाद दोबारा आयोजित करने का मौका मिला है, इसलिए इसे बेहद खास और यादगार बनाने की तैयारी चल रही है।
करीब 300 एकड़ में फैले जंबूरी परिसर में विशाल कैंपस तैयार किया जा रहा है, जहां लगभग 32,000 प्रतिभागियों और करीब 3,000 स्टाफ के रहने, खाने और अन्य जरूरतों की व्यवस्था की जा रही है। इस आयोजन में नेपाल, श्रीलंका, भूटान और अफगानिस्तान सहित कई एशियाई देशों के प्रतिनिधि भी शरीक होंगे। इससे जंबूरी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी अहम बन गया है।
सीएम योगी के सख्त निर्देश
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि “हर व्यवस्था बेहतरीन और अंतरराष्ट्रीय स्तर की हो, किसी भी तरह की कमी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने सफाई, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, डिजिटल कनेक्टिविटी और भोजन जैसी सभी सुविधाओं को और बेहतर करने को कहा। मौके पर उन्होंने स्काई साइक्लिंग और ज़िपलाइन का लाइव डेमो भी देखा और इसकी तैयारी की सराहना की। इस दौरान जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्य मुख्य आयुक्त प्रभात कुमार और डीएम विशाखा भी मौजूद रहीं।
जंबूरी में बड़े पैमाने की तैयारी
जंबूरी परिसर में 16 जर्मन हैंगर, 600 पानी की टंकियां, 30 RO प्वाइंट और 2,200 से ज्यादा शौचालय बनाए जा रहे हैं। खाने-पीने की व्यवस्था के लिए 100 छोटे किचन और चार बड़े केंद्रीय रसोईघर तैयार किए जा रहे हैं, जो रोज़ हजारों लोगों को भोजन परोसेंगे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 3,500 क्षमता वाला कॉन्फ्रेंस हॉल, एक अस्थायी पुलिस चौकी और 11 फायर टेंडर भी तैनात किए जाएंगे। देशभर से आए कैडेट यहां ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना के तहत यूपी की संस्कृति, लोककला और खाद्य व्यंजनों का स्वाद चखेंगे। इससे लखनऊ की स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिल रहा है, क्योंकि हजारों मजदूरों, ठेकेदारों और छोटे व्यापारियों को काम मिला है।
प्रदर्शनी क्षेत्र बनेगा मुख्य आकर्षण
जंबूरी में एक बड़ा प्रदर्शनी एरिया तैयार किया जा रहा है, जिसमें 100 से ज्यादा स्टॉल लगाए जाएंगे। इनमें ओडीओपी, रोबोटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स डिस्प्ले, नेडा का सोलर पवेलियन, प्लानेटेरियम, एआई जोन और वाराणसी-बुंदेलखंड सहित कई क्षेत्रों की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी। यह क्षेत्र बच्चों और युवाओं के लिए खास आकर्षण रहेगा।
कैडेट्स के लिए मजबूत मोबाइल नेटवर्क
हजारों प्रतिभागियों की मौजूदगी को देखते हुए नेटवर्क की दिक्कत न हो, इसके लिए आयोजन स्थल पर एक अलग मोबाइल टावर लगाया जा रहा है। इससे सभी कैडेट्स अपने परिवारों से जुड़े रह सकेंगे और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद मिल सकेगी।



