Anupama: स्टार प्लस के लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ में अब दर्शकों के लिए एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। खबरों के अनुसार, गौतम ने माही को धोखा दिया है। और यह पहली बार नहीं हुआ, वह पहले भी शादी कर चुका है। माही को यह जानकर काफी झटका लगेगा और उसके लिए गौतम पर भरोसा करना मुश्किल हो जाएगा। यह खुलासा शो में नई ड्रामेटिक घटनाओं की शुरुआत करेगा।
सूत्रों के अनुसार, माही धीरे-धीरे यह जान पाएगी कि गौतम ने उसकी हर बात छुपाई थी। गौतम की पिछली शादी और धोखा उसके लिए बहुत बड़ा सदमा होगा। इससे माही का भरोसा कमजोर पड़ जाएगा और वह सोचने लगेगी कि क्या वह गौतम के साथ रहना चाहती है। यह मोड़ कहानी में काफी ड्रामा और सस्पेंस लेकर आएगा।
अनुपमा को मिली बड़ी सफलता
इसी बीच, अनुपमा की जिंदगी में भी खुशखबरी आई है। उसे फिल्मसिटी में 50 लोगों के लिए खाना बनाने और सप्लाई करने का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह मौका अनुपमा को अपनी कुकिंग स्किल और मेहनत दिखाने का अवसर देगा। शो में यह कहानी दर्शकों को प्रेरित भी करेगी और अनुपमा के संघर्ष को उजागर करेगी।
परिवार में बढ़ा तनाव
गौतम की तीसरी शादी का खुलासा होने से शाह और कोठारी परिवार में भी तनाव बढ़ जायेगा । माही और गौतम के रिश्तों में दरार पड़ सकती है। परिवार की अन्य सदस्य भी इस खुलासे से प्रभावित होंगी। इस नए ट्विस्ट ने शो की कहानी को और रोचक बना दिया है।
अब आने वाले एपिसोड में यह देखना रोचक होगा कि माही गौतम का सामना कैसे करेगी। क्या वह उसे माफ कर देगी या अपने परिवार और खुद की सुरक्षा के लिए चुप रहेगी? वहीं, अनुपमा का नया कॉन्ट्रैक्ट उसकी मजबूती और स्वतंत्रता की कहानी बताएगा।









