Holiday in Uttar Pradesh on 25 November: उत्तर प्रदेश सरकार ने 25 नवंबर को पूरे राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी है। यह अवकाश गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के मौके पर रखा गया है। पहले यह छुट्टी 24 नवंबर को तय की गई थी, लेकिन अब संशोधित अवकाश कैलेंडर में इसे बदलकर 25 नवंबर कर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव मनीष चौहान ने इस संबंध में नया आदेश जारी किया, जिसमें स्पष्ट किया गया कि कार्यकारी आदेशों के तहत यह अवकाश अब 25 नवंबर को ही मान्य होगा। इसके चलते सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय मंगलवार को बंद रहेंगे।
श्रीराम मंदिर में ध्वजारोहण समारोह
इसी के साथ, 25 नवंबर को अयोध्या में एक और बड़ा आयोजन होने वाला है। श्रीराम मंदिर में ध्वजारोहण समारोह का भव्य कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचेंगे। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और आगंतुकों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्थाओं को काफी सख्त कर दिया है।
अयोध्या की सीमा सील, रूट डायवर्जन लागू
सोमवार देर रात लगभग 11 बजे से अयोध्या की ओर जाने वाले सभी भारी वाहनों और चार पहिया वाहनों के लिए सीमा पर बैरिकेडिंग लगाकर रूट सील कर दिए गए हैं। यह डायवर्जन 26 नवंबर को कार्यक्रम समाप्त होने तक लागू रहेगा। प्रशासन ने लंबी दूरी के वाहनों के लिए लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर चार होल्डिंग एरिया भी बनाए हैं, जहां आवश्यकतानुसार वाहनों को रोका जा सकेगा।
क्या है ट्रैफिक प्लान
ट्रैफिक प्लान के अनुसार, भारी वाहनों को चौपला तिराहे से रामनगर तिराहे की ओर मोड़ दिया गया है। वहां से ये वाहन मसौली, रामनगर और चौकाघाट होते हुए जरवल रोड बहराइच से करनैलगंज-गोंडा की दिशा में भेजे जा रहे हैं। छोटे वाहनों के लिए भी अलग रूट तय किया गया है। उन्हें सफदरगंज चौराहे से बदोसराय और चौकाघाट के रास्ते जरवल रोड की ओर डायवर्ट किया गया है।
भारी वाहनों को उद्धौली, सिरौली गौसपुर, बदोसराय, रामनगर और चौकाघाट के रास्ते भी भेजा जा रहा है। टिकैतनगर होकर अयोध्या जाने वाले वाहनों को भी इसी रूट से डायवर्ट किया जा रहा है। इसके अलावा रामसनेही घाट की तरफ से आने वाले बड़े वाहनों को हैदरगढ़ होते हुए सुल्तानपुर रोड या पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भेज दिया गया है, ताकि अयोध्या की ओर यातायात पूरी तरह नियंत्रित रह सके। अयोध्या में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम, बड़ी भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए पुलिस तथा प्रशासन की टीमों ने सभी मोर्चों पर तैनाती पूरी कर ली है।





