दिल्ली को मेडिकल हब बनाने का CM रेखा गुप्ता का वादा
दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए CM रेखा गुप्ता ने 70 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का औपचारिक शुभारंभ किया। ये सभी केंद्र दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में शुरू किए जा रहे हैं, ताकि लोगों को उनके घर के पास ही प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। इन मंदिरों में मुफ्त दवा, टीकाकरण, और टेली-परामर्श जैसी सेवाएं उपलब्ध होंगी। सरकार का लक्ष्य दिल्ली में 1000 से अधिक ऐसे केंद्र खोलने का है।
इसी क्रम में स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. पंकज सिंह, श्रम एवं विकास मंत्री कपिल मिश्रा ने शाहदरा के सराय मोहल्ला क्षेत्र में एक नए आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया, जबकि लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने NDMC क्षेत्र में बापू धाम, नेताजी नगर और गोल्फ लिंक में तीन नए आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन किया।
हर मोहल्ले तक स्वास्थ्य सुविधा पहुँचाने का लक्ष्य
कार्यक्रम में बोलते हुए CM रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि दिल्ली का हर नागरिक आसान, सुलभ और अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुँच बना सके। उन्होंने कहा कि इन आरोग्य मंदिरों की मदद से छोटी बीमारियों, नियमित जांच और प्राथमिक उपचार के लिए लोगों को अस्पतालों में लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इन स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर, नर्स, लैब तकनीशियन और आवश्यक दवाओं की सुविधा उपलब्ध रहेगी। साथ ही, सामान्य रोगों, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच और महिला-बच्चों की देखभाल जैसी सेवाएँ भी नियमित रूप से मिलेंगी।
दिल्ली को ‘मेडिकल हब’ बनाने की ओर कदम
CM ने यह भी कहा कि दिल्ली को देश का “मेडिकल हब” बनाने का संकल्प लिया गया है। इसके लिए सरकार नई मेडिकल सुविधाओं, अस्पतालों के विस्तार, मोबाइल हेल्थ यूनिट्स और अत्याधुनिक तकनीक वाली स्वास्थ्य सेवाओं पर तेजी से काम कर रही है। आने वाले समय में नई सुपर-स्पेशियलिटी सुविधाएँ, आधुनिक डायग्नोस्टिक सेंटर, और डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड सिस्टम भी लागू किया जाएगा।
स्थानीय जनता को बड़ा लाभ
इन 70 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के शुरू होने से लाखों लोगों को सीधे लाभ मिलेगा। खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और उन परिवारों को जो छोटे-छोटे स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के लिए बड़े अस्पतालों तक बार-बार नहीं जा पाते। स्थानीय लोगों ने सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि इससे स्वास्थ्य सेवाएँ पहले की तुलना में अधिक नज़दीक और सुलभ हो जाएंगी।सरकार ने संकेत दिया है कि आने वाले महीनों में और भी आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले जाएंगे। इसके साथ ही मौजूदा अस्पतालों में डॉक्टरों की संख्या और सुविधाओं को बढ़ाने की भी तैयारियाँ चल रही हैं। CM रेखा गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली में ऐसा स्वास्थ्य मॉडल तैयार करना चाहती है, जिसे देश के बाकी राज्य भी अपनाएँ।





