Sultanpur Road accident:सुलतानपुर रोड के कोड़रा गांव मोड़ के पास सोमवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। बाइक से जा रहे ससुर और दामाद को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों करीब 10 फीट तक सड़क पर घिसटते चले गए। हादसे के तुरंत बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने दोनों घायलों को गोसाईगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां चिकित्सकों ने दामाद अलीम (32) को मृत घोषित कर दिया। उनके ससुर खलील की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है।
अमेठी के मदरसा वार्ड निवासी अरशद ने बताया कि सोमवार को उनके एक दोस्त की शादी खुर्दही बाजार में थी, जिसमें शामिल होने के लिए काकोरी के पलिया निवासी अलीम अपने ससुर खलील के साथ बाइक से अमेठी से निकले थे। बाइक अलीम चला रहे थे। कोड़रा गांव मोड़ के पास अचानक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
खलील को गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल रेफर किया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। गोसाईगंज इंस्पेक्टर ब्रजेश त्रिपाठी ने बताया कि हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन की पहचान की जा रही है। पुलिस ने कहा कि आरोपी वाहन चालक को जल्द चिन्हित कर लिया जाएगा।
सड़क पार कर रहे किसान को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
गोसाईगंज सीएचसी के पास शनिवार रात 36 वर्षीय किसान नीरज, निवासी भोला का पुरवा (बहरौली), को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। राहगीरों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवारजनों ने बताया कि नीरज शेखनापुर गांव के मोड़ के पास स्थित एक गेस्ट हाउस में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। घर लौटते समय जब वे सड़क पार कर रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई।
नूरपुर बेहटा में अज्ञात युवक की सड़क हादसे में मौत
सुशांत गोल्फ सिटी के नूरपुर बेहटा गांव के पास सोमवार को एक और दर्दनाक हादसा हुआ। अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। वाहन और युवक दोनों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
लगातार बढ़ते सड़क हादसों ने क्षेत्र में चिंता बढ़ा दी है। पुलिस ने कहा कि अज्ञात वाहनों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।








