LDA EWS flat: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के हर गरीब परिवार को आवास मुहैया कराने की अपनी प्रतिबद्धता पर तेजी से काम कर रही है। इसी क्रम में, लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लोगों को बड़ी राहत मिली है। माफिया मुख्तार अंसारी से खाली कराई गई डालीबाग स्थित जमीन पर बने 72 फ्लैटों के आवंटियों को अब कुल कीमत का सिर्फ 25% हिस्सा जमा करने पर ही फ्लैट का तत्काल कब्जा मिल जाएगा। यह राशि लगभग ₹2.5 लाख है। इस पहल से न सिर्फ गरीबों को जल्द छत मिलेगी, बल्कि सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी आएगी। प्राधिकरण ने लाभार्थियों से रजिस्ट्री की प्रक्रिया जल्द पूरी करने का आग्रह किया है और इसके लिए ऋण सुविधा भी उपलब्ध कराई गई थी।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में हर परिवार को छत मिले, इसको लेकर हर संभव प्रयास किया जा रहा है। राजधानी लखनऊ में भी तमाम योजनाओं के जरिए LDA फ्लैट दिए जा रहे हैं। हाल ही में योगी सरकार ने माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर बने फ्लैटों की चाभी आवंटियों को सौंपी थी। अब उन फ्लैटों के आवंटियों को केवल 25 प्रतिशत धनराशि जमा कराकर फ्लैट का तत्काल कब्जा मिल सकेगा।
LDA का बड़ा फैसला
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने माफिया मुख्तार अंसारी से खाली कराई गई जमीन पर बने LDA ईडब्ल्यूएस फ्लैटों को लेकर यह बड़ा फैसला लिया है। एलडीए ने डालीबाग स्थित सरदार पटेल आवासीय योजना के सभी 72 फ्लैटों के आवंटियों को निर्देश दिया है कि उन्हें कुल कीमत का सिर्फ 25% यानी करीब ढाई लाख रुपये जमा करने होंगे। इसके बाद रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी कराकर उन्हें तुरंत कब्जा सौंप दिया जाएगा। एलडीए ने आवंटियों से जल्द प्रक्रिया पूरी करने का आग्रह किया है। इसके लिए गरीबों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लोन मेले का भी आयोजन किया गया था।
जल्द ही होगा गृह प्रवेश
बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 नवंबर को डालीबाग में आयोजित कार्यक्रम में LDA सरदार पटेल आवासीय योजना के तहत लॉटरी में चयनित 72 लाभार्थियों को आवंटन पत्र सौंपे थे। ये सभी लाभार्थी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आते हैं। हालांकि, निर्माण कार्य, पेंटिंग और रजिस्ट्री प्रक्रिया लंबित होने के कारण अब तक किसी भी आवंटी ने गृह प्रवेश नहीं किया था, लेकिन अब सभी प्रक्रियाएं लगभग पूरी हो चुकी हैं और कब्जा देने की प्रक्रिया शुरू हो रही है।
कम कीमत पर अपना घर
डालीबाग की 2314 वर्ग मीटर भूमि पर दिसंबर 2023 में निर्माण कार्य शुरू हुआ था। दो साल में ग्राउंड प्लस थ्री मॉडल पर तीन ब्लॉकों में कुल 72 फ्लैट तैयार किए गए थे। जिनका क्षेत्रफल 36.65 वर्ग मीटर है। ईडब्ल्यूएस श्रेणी के इन फ्लैटों की कीमत मात्र ₹10.70 लाख तय की गई है। एलडीए ने साफ किया है कि आवंटियों को केवल 25% राशि जमा करनी होगी। इसके बाद रजिस्ट्री पूरी कराकर उन्हें तुरंत उनके नए घर का कब्जा दे दिया जाएगा। यह कदम गरीबों को जल्द आवास उपलब्ध कराने और योजनाओं को तेजी से लागू करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।








