Bharat Taxi new cooperative service : आजकल लोग बाहर निकलते समय आराम और सुविधा के लिए बस या मेट्रो के बजाय ऐप कैब का ज्यादा उपयोग करते हैं। ओला और उबर जैसी सर्विसेज को लेकर भरोसा बढ़ा है, क्योंकि इनमें सफर आरामदायक होता है, समय की बचत होती है और बुकिंग प्रक्रिया बेहद आसान रहती है। अब इन दोनों कंपनियों के बीच बाजार में एक नया प्रतिस्पर्धी उतर चुका है। ‘भारत टैक्सी’ नाम की यह नई कोऑपरेटिव कैब सर्विस दिल्ली में पायलट मोड पर शुरू की गई है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसका मॉडल पूरी तरह से ड्राइवर और यात्रियों दोनों को लाभ पहुंचाने के लिए तैयार किया गया है। लॉन्च के शुरुआती चरण में ही 51,000 से अधिक ड्राइवर इससे जुड़ चुके हैं। आने वाले महीनों में भारत टैक्सी कई और शहरों में अपनी सेवाएं शुरू करेगी।
भारत टैक्सी किन शहरों में शुरू होगी?
भारत टैक्सी को ‘सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड’ द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसे वर्ष 2025 में मल्टी-स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी के रूप में पंजीकृत किया गया था। अमूल, इफको, नाफेड, कृभको, NDDB, NCDC और NABARD जैसे बड़े सहकारी संगठनों का इसमें महत्वपूर्ण योगदान है। वर्तमान में यह सर्विस दिल्ली में उपलब्ध है, जबकि गुजरात में ड्राइवरों का रजिस्ट्रेशन तेजी से चल रहा है। दिसंबर 2025 से मार्च 2026 के बीच यह सेवा राजकोट, मुंबई और पुणे में शुरू होने वाली है। इसके बाद अप्रैल से दिसंबर 2026 के दौरान लखनऊ, भोपाल और जयपुर को जोड़ा जाएगा। वर्ष 2027–28 में 20 और शहर शामिल होंगे और 2028–30 के बीच यह सेवा देश के लगभग सभी जिला मुख्यालयों तक पहुंच जाएगी। लक्ष्य है कि इस प्लेटफॉर्म से कम से कम 1 लाख ड्राइवर जुड़ें।
ओला और उबर के मुकाबले किराया कितना सस्ता होगा?
यह सवाल सभी के मन में है कि भारत टैक्सी का किराया ओला और उबर की तुलना में कितना कम रहेगा। फिलहाल किराया तय नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि यह दोनों कंपनियों से काफी सस्ता होगा। वजह यह है कि भारत टैक्सी ड्राइवर से कोई कमीशन नहीं लेगी। वर्तमान में ओला और उबर ड्राइवरों से 20% से 30% तक कमीशन काटती हैं, जिससे उनका वास्तविक कमाई कम हो जाती है। लेकिन भारत टैक्सी में ड्राइवर को उसका पूरा 100% किराया मिलेगा। हालांकि इसके लिए उन्हें सदस्यता शुल्क (मेंबरशिप फीस) देनी होगी, जो सेवा के संचालन के लिए जरूरी रखा गया है।
इस ऐप का दिल्ली मेट्रो से इंटीग्रेशन भी किया जा रहा है। इसका मतलब है कि एक ही ऐप के जरिए आप मेट्रो और कैब दोनों की बुकिंग कर सकेंगे, जिससे यात्रा और भी आसान हो जाएगी।



