India to Host 2030 Commonwealth Games: भारत को 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिल चुकी है, जो अहमदाबाद में होने वाले हैं। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि भारत 2036 ओलंपिक्स की मेजबानी हासिल करने के बहुत करीब है। उन्होंने यह बात अहमदाबाद में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के दौरान कही। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम और भी बड़े खेल आयोजनों के लिए खुद को तैयार करें।
“अहमदाबाद तैयार हो जाए, ओलंपिक्स आने वाले हैं”
महोत्सव में भाषण देते हुए अमित शाह ने कहा, “आप सबको कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिली है, लेकिन अहमदाबाद के लोगों से मैं कहूंगा कि अब 2036 के ओलंपिक्स के लिए भी तैयार हो जाइए।” यह समारोह नारनपुरा स्थित नवनिर्मित वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित हुआ, जहां उन्होंने खेल सुविधाओं का जायजा लिया।
शाह ने बताया कि गुजरात की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान उन्होंने कई खेल परियोजनाओं का भी निरीक्षण किया। उनका कहना है कि 2036 से पहले ही अहमदाबाद कई बड़े राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों का केंद्र बनने जा रहा है।
खेलों का माहौल और ढांचा मजबूत करने पर जोर
अमित शाह ने स्पष्ट किया कि उनका लक्ष्य ऐसा खेल वातावरण तैयार करना है, जिससे ओलंपिक्स जैसे भव्य आयोजन को पूरी तरह समर्थन मिल सके। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में खेलों का ढांचा तेज़ी से मजबूत हो रहा है। लगभग 800 करोड़ रुपये की लागत से बना वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स इसका बड़ा उदाहरण है। इसके साथ ही उन्होंने मोटेरा में मौजूद सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स एंक्लेव का भी जिक्र किया, जो विश्व स्तर की सुविधाओं से लैस है और भविष्य के अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स के लिए अहम भूमिका निभाएगा।
“भारत शीर्ष-5 पदक जीतने वाले देशों में होगा”
अमित शाह ने भरोसे के साथ कहा कि यदि भारत ओलंपिक्स की मेजबानी करेगा तो भारत पदक तालिका में शीर्ष-5 देशों में जगह बनाएगा। उन्होंने खेल बजट का आंकड़ा भी बताया। 2014 में जहां खेल बजट 800 करोड़ रुपये था, वहीं 2025 तक यह बढ़कर 4 हजार करोड़ रुपये हो गया। उनके अनुसार, यही बढ़ता निवेश भारत को खेल शक्ति बनाने की दिशा में सबसे बड़ी ताकत है।



