Goa nightclub accident: गोवा की राजधानी पणजी से करीब 25 किमी दूर अरपोरा गांव में शनिवार देर रात ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ (Birch by Romeo Lane) नामक एक रेस्टोरेंट-कम-नाइट क्लब में हुए भीषण अग्निकांड में 25 लोगों की दुखद मौत हो गई। क्लब के किचन एरिया में हुए ब्लास्ट के बाद आग भड़क उठी और धुआं तेजी से बेसमेंट तक फैल गया। इस दौरान, डर के मारे बाहर निकलने के बजाय बेसमेंट की ओर भागे 20 लोगों की मौत दम घुटने से हो गई, जबकि तीन लोग जिंदा जल गए।
हादसे पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गहरा दुख व्यक्त किया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं। स्थानीय विधायक माइकल लोबो ने राज्य के सभी क्लबों में फायर सेफ्टी ऑडिट कराने की मांग की है। पुलिस ने क्लब मैनेजमेंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है, क्योंकि शुरुआती जांच में फायर सेफ्टी नियमों के उल्लंघन की बात सामने आई है।
बेसमेंट में फंसे कर्मचारी और पर्यटक
Goa के अरपोरा इलाके में स्थित इस फेमस पार्टी वेन्यू में आधी रात को यह बड़ा हादसा हुआ। क्लब के किचन एरिया में ब्लास्ट होने के कुछ सेकंड के भीतर ही आग ने पूरे हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। उस वक्त बेसमेंट में क्लब के कर्मचारी, जिनमें किचन स्टाफ मुख्य रूप से शामिल था, काम कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने पर अफरा-तफरी मच गई और लोग बाहर निकलने की बजाय बेसमेंट की तरफ भागे।
डीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि इस घटना में कुल 25 लोगों की जान गई है, जिनमें चार पर्यटक और 14 क्लब के कर्मचारी शामिल हैं। मरने वालों में से ज्यादातर की मौत धुएं के कारण दम घुटने से हुई है। हादसे में घायल हुए 7 लोगों का इलाज चल रहा है। पुलिस कंट्रोल रूम को रात 12:04 बजे आग की सूचना मिली थी, जिसके बाद तुरंत पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे। कई घंटों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी शवों को बाहर निकाला गया।
फायर सेफ्टी ऑडिट की मांग
स्थानीय Goa बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने इस हादसे पर दुख जताते हुए इसे ‘बेहद दर्दनाक’ बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और उन्होंने राज्य के सभी नाइट क्लबों का फायर सेफ्टी ऑडिट कराने की मांग की है। लोबो ने संकेत दिया कि जिन क्लबों के पास ज़रूरी फायर सेफ्टी मंजूरी नहीं होगी, उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे।
Goa मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घटना को राज्य के लिए ‘बहुत दर्दनाक दिन’ बताते हुए कहा कि अवैध रूप से चलने वाली गतिविधियों के कारण यह हादसा हुआ है। उन्होंने जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। शुरुआती जांच में क्लब में फायर सेफ्टी के पर्याप्त इंतजाम न होने की बात सामने आई है, और प्रशासन ने क्लब मैनेजमेंट के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के संकेत दिए हैं।









