Noida Airport inauguration postponed: नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट (जेवर) के उद्घाटन की तैयारियां फिलहाल रोक दी गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावित उद्घाटन कार्यक्रम सिक्यॉरिटी क्लीअरेंस नहीं मिलने के कारण टल गया है। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्यॉरिटी (BCAS) द्वारा क्लियरेंस न दिए जाने के कारण डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने अभी तक एयरपोर्ट के संचालन के लिए अनिवार्य एयरोड्रम लाइसेंस जारी नहीं किया है।
इस अप्रत्याशित देरी के चलते Noida Airport पर पिछले 10 दिनों से चल रही उद्घाटन समारोह और पीएम की रैली की भव्य तैयारियां रोक दी गई हैं और इवेंट कंपनी ने पंडाल और अन्य सामग्री समेटना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि एयरपोर्ट का लोकार्पण अब नए साल में ही होगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संकेत दिए हैं कि उद्घाटन अगले दो महीने में होगा।
लाइसेंस में देरी और सुरक्षा संबंधी कमियां
Noida Airport उद्घाटन टलने का मुख्य कारण सुरक्षा मानकों में पाई गई कुछ कमियां हैं। सूत्रों के अनुसार, BCAS की जांच में एयरपोर्ट परिसर में अभी कुछ सुरक्षा संबंधी कार्य बाकी पाए गए थे।
चहारदीवारी पर तार: सुरक्षा घेरे को मजबूत करने के लिए परिसर की चहारदीवारी पर तार लगाने का कार्य शेष है।
सीसीटीवी कैमरे: कुछ चिह्नित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं।
अन्य सुरक्षा कार्य: कुछ अन्य सुरक्षा संबंधी कार्य भी पूरे किए जाने बाकी हैं।
BCAS की अंतिम रिपोर्ट के आधार पर ही DGCA एयरोड्रम लाइसेंस जारी करता है। यह लाइसेंस मिलने के बाद ही एयरपोर्ट पर विमानों का व्यावसायिक संचालन शुरू किया जा सकता है।
भव्य तैयारियों को समेटा गया
पिछले कुछ दिनों से Noida Airport स्थल पर प्रधानमंत्री की रैली के लिए भव्य तैयारियां चल रही थीं। रैली में दो लाख से अधिक लोगों के जुटने का दावा किया जा रहा था, जिसके लिए जर्मन हैगर और अन्य विशाल पंडाल लगाए गए थे। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह लगातार आसपास के ग्रामीणों को निमंत्रण दे रहे थे। कार्यक्रम रद्द होने की सूचना मिलते ही इवेंट कंपनी ने टेंट, मंच, पंडाल और कुर्सियों सहित पूरी सामग्री हटाना शुरू कर दिया है।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने इस बात की पुष्टि की है कि अभी एयरोड्रम लाइसेंस नहीं मिला है और उद्घाटन व रैली की तैयारी रोक दी गई है। उन्होंने कहा कि लाइसेंस मिलने के बाद नए साल में प्रधानमंत्री के हाथों ही उद्घाटन होना है।










