NCRTC Route Change: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) यानी नमो भारत ट्रेन की कनेक्टिविटी को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। अब यह कॉरिडोर गाजियाबाद के बजाय दिल्ली के सराय काले खां से शुरू होकर नोएडा एयरपोर्ट तक जाएगा। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय में हुई हाई-लेवल मीटिंग में यूपी सरकार, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि., यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. और एनसीआरटीसी के अफसरों ने यह निर्णय लिया।
पहले गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक के लिए 72.2 किलोमीटर एलिवेटेड ट्रैक की डीपीआर बनी थी, जिस पर यूपी सरकार ने सहमति भी दे दी थी। हालांकि, मंत्रालय ने कुछ बिंदुओं पर सवाल उठाए थे, जिनमें दिल्ली से सीधी कनेक्टिविटी की कमी भी शामिल थी। नए रूट की फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाने का जिम्मा नैशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) को दिया गया है।
रूट में क्यों हुआ बदलाव?
पहले गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक नमो भारत कॉरिडोर बनाने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की गई थी। इस DPR में एक ही ट्रैक पर नमो भारत और एक्वा लाइन मेट्रो दोनों चलाने का प्रस्ताव था, जिसमें 11 नमो भारत NCRTC और 11 मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित थे। यह कॉरिडोर 72.2 किमी लंबा एलिवेटेड ट्रैक होता।
हालांकि, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने इस DPR पर 10 बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी थी, जिसमें प्रमुख सवाल यह था कि कॉरिडोर को गाजियाबाद से क्यों जोड़ा जा रहा है जबकि दिल्ली से सीधी कनेक्टिविटी की जरूरत है। हाई-लेवल मीटिंग में इस बात पर सहमति बनी कि गाजियाबाद से जोड़ने पर नोएडा एयरपोर्ट की दिल्ली से सीधी कनेक्टिविटी नहीं हो सकेगी, जबकि इसकी सख्त जरूरत है। इस कारण, अब सराय काले खां से नोएडा एयरपोर्ट तक कॉरिडोर बनाने का फैसला लिया गया।
नया प्रस्तावित रूट
यमुना अथॉरिटी के अफसरों के अनुसार, नए प्रस्तावित NCRTC RRTS कॉरिडोर का रूट कुछ इस प्रकार होगा:
शुरुआत: सराय काले खां (दिल्ली)
मध्यवर्ती स्टेशन (वाया): डीएएनडी (DND), नोएडा सिटी सेंटर, नोएडा फेज-2, सूरजपुर, और परी चौक।
गंतव्य: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट।
यमुना अथॉरिटी के एसीईओ, शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि सराय काले खां से नोएडा एयरपोर्ट तक RRTS कॉरिडोर बनाने की योजना है, जिसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट NCRTC बनाएगा। अगर सराय काले खां से कोई दिक्कत आती है, तो यह NCRTC कॉरिडोर न्यू अशोक नगर से भी शुरू किया जा सकता है।





