आज के डिजिटल दौर में Wi-Fi हमारी रोजमर्रा की जरूरत बन चुका है। ऑनलाइन काम, वीडियो कॉल, पढ़ाई, एंटरटेनमेंट—हर चीज इंटरनेट पर निर्भर है। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि Wi-Fi पासवर्ड बहुत पहले सेट किया गया होता है और डिवाइस अपने आप कनेक्ट होते रहते हैं। ऐसे में जब नया फोन, लैपटॉप या किसी दोस्त को Wi-Fi से जोड़ना हो, तो पासवर्ड याद नहीं आता। अच्छी बात यह है कि लगभग हर डिवाइस में Wi-Fi पासवर्ड सुरक्षित रूप से सेव रहता है और जरूरत पड़ने पर उसे आसानी से निकाला जा सकता है। इस लेख में हम आपको अलग-अलग डिवाइस पर भूला हुआ Wi-Fi पासवर्ड देखने और रिकवर करने के आसान तरीके बताएंगे।
Wi-Fi पासवर्ड भूल गए? ऐसे करें आसानी से रिकवर
Wi-Fi पासवर्ड भूल जाना आम समस्या है, लेकिन इसका समाधान भी उतना ही आसान है। नीचे Windows, Mac, Android और iPhone के लिए स्टेप-बाय-स्टेप तरीके दिए गए हैं।
Windows कंप्यूटर में Wi-Fi पासवर्ड कैसे देखें
Windows सिस्टम उन सभी Wi-Fi नेटवर्क के पासवर्ड सेव करके रखता है जिनसे आप पहले कनेक्ट हो चुके हैं।
तरीका 1: Control Panel की मदद से
Control Panel खोलें
Network and Sharing Center पर क्लिक करें
अपने कनेक्टेड Wi-Fi नेटवर्क के नाम पर क्लिक करें
Wireless Properties चुनें
Security टैब पर जाएं
Show characters पर टिक करें
अब आपका Wi-Fi पासवर्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
तरीका 2: Command Prompt से
Start Menu में जाकर Command Prompt को Administrator के रूप में खोलें
कमांड टाइप करें:
अब नेटवर्क नाम के साथ यह कमांड डालें:
Key Content के सामने लिखा टेक्स्ट आपका Wi-Fi पासवर्ड होगा
टिप: चाहें तो आप अपने Wi-Fi राउटर के Admin Panel में लॉग-इन करके भी पासवर्ड देख या बदल सकते हैं।
macOS (MacBook / iMac) में Wi-Fi पासवर्ड कैसे पता करें
Apple डिवाइस में Wi-Fi पासवर्ड Keychain Access में सेव रहता है।
Applications > Utilities में जाकर Keychain Access खोलें
सर्च बॉक्स में अपने Wi-Fi नेटवर्क का नाम डालें
नेटवर्क पर डबल-क्लिक करें
Show password पर टिक करें
Mac का Administrator पासवर्ड डालें
इसके बाद आपका Wi-Fi पासवर्ड दिख जाएगा।
Android फोन में सेव किया हुआ Wi-Fi पासवर्ड कैसे देखें
पुराने Android वर्जन में पासवर्ड सीधे नहीं दिखता, लेकिन नए वर्जन में QR Code के जरिए यह आसान हो गया है।
Settings > Network & Internet > Internet पर जाएं
अपने कनेक्टेड Wi-Fi नेटवर्क पर टैप करें
Share ऑप्शन चुनें
फोन लॉक (PIN / Fingerprint) से वेरीफाई करें
QR Code के नीचे Wi-Fi पासवर्ड लिखा होगा
आप इस QR Code को स्कैन करके भी दूसरे डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं।
iPhone या iPad में Wi-Fi पासवर्ड कैसे देखें
Apple ने iOS 16 के बाद Wi-Fi पासवर्ड देखना काफी आसान कर दिया है।
तरीका 1: सीधे iPhone/iPad पर (iOS 16 या नया)
Settings > Wi-Fi खोलें
कनेक्टेड नेटवर्क के सामने (i) आइकन पर टैप करें
Password पर टैप करें
Face ID या Touch ID से ऑथेंटिकेट करें
अब आपका पासवर्ड दिखाई देगा।
तरीका 2: iCloud Keychain के जरिए
अगर iCloud Keychain ऑन है, तो आप Mac में Keychain Access के जरिए भी वही Wi-Fi पासवर्ड देख सकते हैं।
Wi-Fi पासवर्ड सुरक्षित रखने के जरूरी टिप्स
Wi-Fi नेटवर्क की सुरक्षा बेहद जरूरी है। नीचे कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं:
मजबूत और यूनिक पासवर्ड का इस्तेमाल करें
समय-समय पर Wi-Fi पासवर्ड बदलते रहें
Google Password Manager या iCloud Keychain जैसे पासवर्ड मैनेजर का उपयोग करें
राउटर का नाम (SSID) ऐसा रखें जिससे पहचान आसान हो
राउटर की लॉग-इन डिटेल्स को सुरक्षित जगह पर सेव करें
राउटर का सॉफ्टवेयर हमेशा अपडेट रखें
Wi-Fi पासवर्ड भूल जाना कोई बड़ी समस्या नहीं है। Windows और Mac में पासवर्ड आसानी से देखा जा सकता है, वहीं Android और iPhone में QR Code और सिक्योर ऑप्शन मौजूद हैं। सही जानकारी और थोड़े से स्टेप्स के साथ आप कुछ ही मिनटों में अपना भूला हुआ Wi-Fi पासवर्ड वापस पा सकते हैं। ध्यान रखें कि पासवर्ड को हमेशा सुरक्षित रखें और जिम्मेदारी से शेयर करें।
FAQs
1. क्या बिना राउटर एक्सेस किए Wi-Fi पासवर्ड देखा जा सकता है?
हां, अगर आपका डिवाइस पहले से उस नेटवर्क से कनेक्ट रहा है तो आप पासवर्ड देख सकते हैं।
2. क्या Android में Wi-Fi पासवर्ड हमेशा दिखता है?
नहीं, यह फीचर Android 10 और उससे ऊपर के वर्जन में उपलब्ध है।
3. iPhone में Wi-Fi पासवर्ड देखने के लिए कौन-सा iOS चाहिए?
iOS 16 या उससे नया वर्जन होना जरूरी है।
4. क्या Wi-Fi पासवर्ड बदलना सुरक्षित होता है?
हां, इससे अनधिकृत यूजर्स को नेटवर्क से हटाया जा सकता है।
5. सबसे सुरक्षित तरीका कौन-सा है पासवर्ड सेव करने का?
Password Manager जैसे Google Password Manager या iCloud Keychain सबसे सुरक्षित माने जाते हैं।







