Pratapgarh Gangwar: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में मंगलवार रात गैंगवार के चलते सनसनी फैल गई, जहाँ बाइक सवार तीन हमलावरों ने हिस्ट्रीशीटर अफसार अहमद की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। अफसार हाल ही में एक हत्या के मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया था और उस पर करीब 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। Pratapgarh पुलिस इस वारदात को पुरानी रंजिश और गैंगवार से जोड़कर देख रही है। वहीं, उरई में भी इंसानियत शर्मसार हुई, जहाँ शराब पार्टी के दौरान हुए मामूली विवाद में तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही साथी की ईंट से सिर कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उरई मामले में दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
प्रतापगढ़: पुरानी रंजिश में हिस्ट्रीशीटर का अंत
Pratapgarh के मऊआइमा थानाक्षेत्र के कंचनपुर गांव के पास हुई इस वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है। मृतक अफसार अहमद, जो मूल रूप से देल्हूपुर का निवासी था, मंगलवार शाम जब सोरांव से घर लौट रहा था, तभी घात लगाए बदमाशों ने उसे निशाना बनाया।
गैंगवार का कनेक्शन: जनवरी 2024 में एक अन्य हिस्ट्रीशीटर नसीम की हत्या हुई थी, जिसमें अफसार मुख्य आरोपी था। माना जा रहा है कि यह हत्या उसी का बदला हो सकती है।
पुलिस की कार्रवाई: Pratapgarh डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत के अनुसार, अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की टीमें उनकी तलाश में छापेमारी कर रही हैं।
उरई: दोस्ती का खूनी अंजाम
उरई के चुर्खी बाईपास के पास एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहाँ चार दोस्त शराब पार्टी कर रहे थे, तभी आपस में कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि तीन दोस्तों ने मिलकर चौथे साथी पर ईंटों से हमला कर दिया।
मौके पर मौत: ईंट से सिर कूच दिए जाने के कारण युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
बरामदगी: पुलिस ने घटनास्थल से खून से सनी ईंट बरामद कर ली है और मृतक के भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे की तलाश जारी है।
उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था:
इन दो घटनाओं ने एक बार फिर अपराधियों के हौसलों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय ने स्थानीय अधिकारियों को आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।










