Rail Fare Hike Impacts Passengers: भारतीय रेलवे ने एक बार फिर किराए में हल्की बढ़ोतरी की है, लेकिन 215 किलोमीटर से कम दूरी तय करने वाले यात्रियों और मंथली सीजन टिकट धारकों को इससे राहत दी गई है। ऐसे यात्रियों पर बढ़े हुए किराए का सीधा असर नहीं पड़ेगा। हालांकि, लंबी दूरी तय करने वालों को अब पहले से थोड़ा ज्यादा किराया देना होगा।
यह चालू वित्तीय वर्ष में रेलवे की दूसरी किराया बढ़ोतरी है। इससे पहले जुलाई 2025 में भी किराए में संशोधन किया गया था। रेलवे का कहना है कि यह बढ़ोतरी मामूली है और यात्रियों पर ज्यादा बोझ नहीं डालेगी।
भागलपुर से पटना और मुजफ्फरपुर का सफर हुआ महंगा
भागलपुर से पटना जाने वाले यात्रियों के लिए अब टिकट थोड़ा महंगा हो गया है। हालांकि बढ़ोतरी ज्यादा नहीं है। स्लीपर और सामान्य श्रेणी के टिकट में करीब 2 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। एसी क्लास में सफर करने वालों को लगभग साढ़े चार रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे।
भागलपुर से मुजफ्फरपुर जाने वालों को भी अब ज्यादा किराया देना पड़ेगा। अमरनाथ एक्सप्रेस और जनसेवा एक्सप्रेस से यात्रा करने पर टिकट महंगा हुआ है। वहीं, गया जाने के लिए हमसफर एक्सप्रेस में भी करीब साढ़े चार रुपये का इजाफा हुआ है। स्लीपर कोच में पटना का किराया अब 235 रुपये हो गया है, जबकि जनरल कोच का किराया बढ़कर 107 रुपये हो गया है।
साधारण डिब्बे में सफर करने वालों पर भी असर
किराया बढ़ोतरी का असर केवल एसी कोच तक सीमित नहीं है। एक्सप्रेस ट्रेनों के स्लीपर और साधारण डिब्बों में भी करीब 2.28 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। नए किराया ढांचे के अनुसार यदि कोई यात्री मेल या एक्सप्रेस ट्रेन के नॉन-एसी कोच में 500 किलोमीटर की यात्रा करता है, तो उसे 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।
एसी श्रेणियों में भी दूरी के हिसाब से मामूली बढ़ोतरी लागू की गई है। रेलवे का कहना है कि इस बढ़ोतरी से सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
विक्रमशिला एक्सप्रेस का नया किराया
विक्रमशिला एक्सप्रेस में भी किराए में बदलाव किया गया है। स्लीपर कोच में पटना का किराया बढ़कर 235 रुपये हो गया है। जनरल कोच में यह किराया 105 रुपये से बढ़कर 107.23 रुपये हो गया है। दिल्ली जाने के लिए जनरल कोच का किराया अब 357 रुपये होगा, जो पहले 345 रुपये था।
एसी श्रेणियों में भी बदलाव हुआ है। पटना के लिए एसी फर्स्ट का किराया 1265 रुपये, एसी टू टियर का 770 रुपये और एसी थ्री टियर का 565 रुपये हो गया है। वहीं, आनंद विहार के लिए एसी फर्स्ट का किराया 3685 रुपये, एसी टू टियर का 2199 रुपये और एसी थ्री टियर का 1559 रुपये तय किया गया है।
पूर्व रेलवे को मिला नया सीपीआरओ
पूर्व रेलवे में प्रशासनिक बदलाव भी हुआ है। शिवराम माझी को पूर्व रेलवे का नया मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) नियुक्त किया गया है। इससे पहले यह जिम्मेदारी भागलपुर निवासी वेद प्रकाश के पास थी, जिनका स्थानांतरण हो गया है।
शिवराम माझी फिलहाल पूर्व रेलवे में डिप्टी सीएमएम के पद पर कार्यरत थे। नए आदेश के तहत उन्हें डीजीएम (जनरल) मुख्यालय में तैनात किया गया है। आगामी आदेश तक वे अपने वर्तमान कार्यों के साथ-साथ सीपीआरओ की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।



