Project Overview: उत्तर प्रदेश में रेलवे ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। लखनऊ के चारबाग, वाराणसी, अयोध्या समेत कई प्रमुख रेलवे स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की योजना बनाई गई है। इसका मकसद यात्रियों को बेहतर सुविधा देना और ट्रेनों के संचालन को ज्यादा सुगम बनाना है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे को जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
रेलवे ने शुरू की तैयारी
रेलवे बोर्ड से निर्देश मिलने के बाद जोनल रेलवे ने काम की तैयारियां तेज कर दी हैं। राज्य में बढ़ते यात्री दबाव को देखते हुए अतिरिक्त प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। इसके साथ ही नई रेल लाइनों और पिट लाइनों का विस्तार भी किया जाएगा, ताकि ट्रेनों की आवाजाही में आसानी हो।
शहरी इलाकों और उनके आसपास नए टर्मिनल स्टेशनों के निर्माण की योजना भी तैयार की जा रही है। इससे ट्रैफिक का दबाव कम होगा और यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
गोमतीनगर समेत कई स्टेशनों पर तेजी से काम
जानकारी के मुताबिक, गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन का दूसरा चरण लगभग पूरा हो चुका है। काम पूरा होते ही इसे यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके अलावा ऐशबाग, बादशाह नगर और गोरखपुर स्टेशनों पर भी विकास कार्य तेजी से चल रहा है।
इन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, पार्किंग, रोशनी और अन्य यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाया जा रहा है, ताकि सफर ज्यादा आरामदायक हो सके।
2029 तक नई रेल लाइन का लक्ष्य
रेलवे की दीर्घकालिक योजना के तहत खलीलाबाद–श्रावस्ती–बहराइच नई रेल लाइन का निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है। इस परियोजना को 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। नई लाइन बनने से पूर्वांचल के कई इलाकों को सीधा रेल संपर्क मिलेगा, जिससे व्यापार और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
गोरखपुर से छपरा तक तीसरी रेल लाइन
गोरखपुर रूट पर बाराबंकी से लेकर बिहार के छपरा तक करीब 425 किलोमीटर लंबी तीसरी रेल लाइन बिछाने की तैयारी है। इसके बाद चौथी रेल लाइन पर भी काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए कई स्थानों पर सर्वे और तकनीकी जांच का काम चल रहा है।
फिलहाल घाघरा घाट से बुढ़वल खंड पर तीसरी लाइन का काम पूरा हो चुका है। इसमें घाघरा नदी पर बने महत्वपूर्ण पुल का निर्माण भी शामिल है, जो इस रूट के लिए काफी अहम माना जा रहा है।
इन बड़े स्टेशनों का होगा अपग्रेड
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग, वाराणसी और अयोध्या के अलावा देश के कुल 10 प्रमुख स्टेशनों को अपग्रेड किया जाएगा। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, लुधियाना, अमृतसर, जम्मू, हरिद्वार और बरेली जैसे बड़े स्टेशन शामिल हैं। अपग्रेडेशन के बाद इन स्टेशनों पर यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।



