Chandrashekhar Azad Rally: आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के संस्थापक और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने उत्तर प्रदेश की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगले पंद्रह दिनों में प्रदेश का राजनीतिक माहौल पूरी तरह बदलने वाला है। उन्होंने जनता से संघर्ष के लिए तैयार रहने की अपील करते हुए कहा कि कमजोर और वंचित वर्गों की एकता ही मौजूदा सरकार को सत्ता से बाहर कर सकती है।
रविवार को आगरा के जीआईसी मैदान में आयोजित “संवैधानिक अधिकार बचाओ–भाईचारा बनाओ” रैली को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर आज़ाद ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने रामलीला मैदान की अनुमति न मिलने को लेकर कहा कि सरकार मैदान छीन सकती है, लेकिन जनता के दिलों से आंदोलन की आवाज नहीं दबा सकती। भारी भीड़ की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि चारों तरफ नीला समंदर दिखाई दे रहा है, जो बदलाव का संकेत है।
सभी जाति-धर्म के नेताओं की एकजुटता
चंद्रशेखर आज़ाद ने इस रैली को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह पहला ऐसा आंदोलन है, जहां सभी जाति और धर्म के नेता एक मंच पर एकजुट हुए हैं। उन्होंने पारंपरिक राजनीति पर तंज कसते हुए कहा कि कई पार्टियों में नेता सांसद और विधायक तो बन जाते हैं, लेकिन अपने समाज की आवाज तक नहीं उठा पाते।
उन्होंने 2 अप्रैल 2018 के आंदोलन को याद करते हुए कहा कि उस समय आगरा के जिलाधिकारी कार्यालय पर नीला झंडा लहराया था। उस आंदोलन में जिन लोगों ने बलिदान दिया और जेल गए, उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता।
2027 को लेकर बड़ा ऐलान
सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि 2027 में सत्ता परिवर्तन होते ही उसी शाम तक सभी झूठे मुकदमे वापस लिए जाएंगे। लाठी खाने वाले साथियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर यह जनचेतना सत्ता की दिशा में बढ़ी, तो वह दिन दूर नहीं जब लखनऊ के कालीदास मार्ग पर अंबेडकरवादी, बहुजनवादी और संविधानवादी मुख्यमंत्री बैठेगा।
शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर जोर
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर शिक्षा और स्वास्थ्य सबसे बड़ी प्राथमिकता होंगे। इलाज के अभाव में किसी की जान नहीं जाने दी जाएगी और एक हजार रुपये में पूरा इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। रोजगार को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले 75 सालों से सिर्फ भाषण हुए हैं, अब आजाद समाज पार्टी रोजगार पैदा करने का काम करेगी।
महंगाई और कानून-व्यवस्था पर हमला
चंद्रशेखर आज़ाद ने महंगाई, गिरते रुपये और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि अमीरों की तिजोरियों में जमा भ्रष्टाचार का पैसा निकालकर गरीबों के कल्याण में लगाया जाएगा। बहन-बेटियों पर बुरी नजर डालने वालों को कड़ी सजा देने की बात भी उन्होंने कही।
आगरा और अन्य मुद्दों पर चेतावनी
उन्होंने आगरा के जूता उद्योग में जीएसटी और छापेमारी के नाम पर हो रहे उत्पीड़न, यूजीसी के नए नियमों, न्यायपालिका पर दबाव और गरीबों की जमीन छीने जाने जैसे मुद्दों पर सरकार को चेताया। उन्होंने कहा कि आगरा कमजोरों की राजधानी है और सच्चे अंबेडकरवादियों को ताकत मिली तो गुंडागर्दी अपने आप खत्म हो जाएगी।
रैली में उमड़ी भारी भीड़
रैली में करीब 15 से 20 हजार लोगों की भीड़ पहुंच गई, जिससे अव्यवस्था की स्थिति बन गई। जोश में आए समर्थकों ने बेरिकेडिंग तोड़ दी और कई कुर्सियां टूट गईं। हालात बिगड़ते देख चंद्रशेखर आज़ाद ने मंच से लोगों से संयम बरतने और सुरक्षा का ध्यान रखने की अपील की।







