Uttar Pradesh weather alert:प्रदेश में मौसम एक बार फिर बदलने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके असर से अगले दो दिनों तक कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। तेज झोकेंदार हवाओं, बिजली गिरने और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम में इस बदलाव के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे ठंड एक बार फिर बढ़ सकती है।
पश्चिमी यूपी में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के लिए विशेष चेतावनी जारी की है। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, हमीरपुर, महोबा और ललितपुर में मेघ गर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे फसलों और खुले स्थानों पर नुकसान की आशंका है।
इन जिलों में तेज बारिश की चेतावनी
प्रदेश के बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बरेली, संभल, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर और लखीमपुर खीरी में लगभग सभी जगहों पर तेज बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मथुरा, हाथरस, एटा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, सीतापुर और बहराइच में अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।
पूर्वी यूपी और राजधानी लखनऊ का हाल
पूर्वी यूपी में भी मौसम बदला रहेगा। नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव और कानपुर में कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। राजधानी लखनऊ में दोपहर बाद आंशिक बादल छाए रहने और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
अगले 24 घंटों में बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। 28 जनवरी से अधिकतम तापमान में 3–4 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 3–5 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। 29 जनवरी को प्रदेश के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।




