फतेहपुर: बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान सभी रैलियों व नुक्कड़ सभाओं पर रोक लगा दिया है और डोर टू डोर कैम्पेन में मात्र पांच लोगों को अनुमति दी है, इसके बावजूद भी राजनैतिक दलों के नेता इसका पालन करते हुए नहीं नजर आ रहे हैं, ताजा मामला फतेहपुर जिले का है, जहाँ सपा नेता ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन की धज्जियाँ उड़ाते हुए अपने समर्थकों के साथ चुनावी प्रचार में लगे हुए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
वहीँ पुलिस ने इस मामले में सपा नेता सहित 13 समर्थकों के खिलाफ आचार सहिंता उलंघन व कोरोना महामारी एक्ट उलंघन का मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाई में जुट गई है… बिंदकी विधानसभा क्षेत्र के सपा के संभावित प्रत्यासी व पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन की धज्जियाँ उड़ाते हुए अपने समर्थकों के साथ चुनावी प्रचार में लगे हुए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है ।