Rajasthan Gang Rape Case: राजस्थान के अलवर से रेप सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जानकारी के मुताबिक यह उस मासूम के साथ दरिंदगी की गई है जो दिमागी रूप से कमजोर थी, वहीं इस मामले पर अब सियासत भी तेज हो गई है. बीजेपी ने राज्य की कांग्रेस सरकार को इस मसले पर घेरने की कोशिश की है. बीजेपी के एक डेलिगेशन (BJP Delegation) ने जेके अस्पताल (JK Lone Hospital) में जाकर पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की. बीजेपी ने आरोप लगाया कि महिला के खिलाफ अपराधों में राजस्थान नंबर-1 बन चुका है. गूंगी बहरी सरकार कुंभकरण की निद्रा में है. सरकार को अब जागने की जरुरत है. राजस्थान में ऐसी घटनाएं पहले भी कई बार हो चुकी है. बीजेपी ने कहा कि सरकार इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करे और दोषियों को फांसी की सजा मिले।
पीड़िता की हालत गंभीर
अलवर में मूक-बधिर नाबालिग से गैंगरेप के बाद आरोपियों ने निर्भया की तरह लहूलुहान हालत में सड़क पर फेंक कर भाग गए थे. पीड़िता की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर (Jaipur) रेफर कर दिया गया. कई डॉक्टरों की टीम ने पीड़िता का ऑपरेशन किया है जिसके बाद स्थिति कुछ स्थिर बताई जा रही है. बता दें कि अलवर में शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में तिजारा फाटक पुलिया पर रात करीब 8 बजे एक नाबालिग को कुछ लोग लहूलुहान हालत में पटक गए थे. करीब 16 वर्षीया नाबालिग खून से लथपथ थी और दर्द से कराह रही थी. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और युवती को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसकी हालत खराब होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. पीड़िता मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. वो अपने माता-पिता के साथ रहती थी और मंगलवार शाम से ही लापता थी।
मासूम को सड़क पर फेंक दरिंदे भाग निकले
बताया जा रहा है कि संभवत: पहले युवती का अपहरण किया गया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसे सड़क पर फेंक कर दरिंदे भाग निकले. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी तेजस्वीनी गौतम, जिला कलेक्टर नंनुमल पहाड़िया, एएसपी सरिता सिंह, एडीएम सुनीता पंकज सहित अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और पूरी जानकारी ली. एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए तीन टीम गठित की गई है. मौके पर एफएसएल टीम (FSL Team) और डॉग स्क्वॉयड को भी बुलाया गया।