नई दिल्ली। दिल्ली के त्रिलोकपुरी मेट्रो के पास बुधवार दिन में दो संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पाया कि दोनों ही बैग्स में कुछ संदिग्ध नहीं है। जानकारी के अनुसार, त्रिलोकपुरी 15 ब्लॉक के अंदर मेट्रो पिलर नंबर 59 के पास एक लावारिस बैग मिलने की सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। एहतियात के तौर पर आसपास की जगह को खाली करा लिया गया है। लोकल पुलिस और बम स्क्वायड मौके पर पहुंची।
पीसीआर पर दो अज्ञात बैग मिलने की सूचना मिली थी
पुलिस ने दोनों बैग की जांच की तो उसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस को इसकी सूचना दोपहर 1:00 बजे मिली थी, मौके पर दमकल की गाड़ी और बम निरोधी दस्ता भी मौजूद रहे। बैग में एक टिफिन और चार्जर निकलने की सूचना है। पूर्वी दिल्ली की डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि उन्हें पीसीआर पर दो अज्ञात बैग मिलने की सूचना मिली थी। हमारी टीमें मौके पर पहुंचीं और पाया कि उन बैग में कुछ भी संदिग्ध नहीं है। यह सिर्फ बैग उठा ले जाने का मामला था। हमने उस शख्स की पहचान कर ली है जिसका यह बैग है, हम उसे जल्द ही लौटा देंगे।