बाराबंकी। रोडवेज बस चालकों की लापरवाही के चलते आए दिन सड़क हादसे देखने को मिलते हैं उसी तरह एक ड्राइवर की लापरवाही के चलते रोडवेज बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई जिससे बस सवार दो दर्जन लोग घायल हो गए और तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई ।
दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद बाराबंकी के रामनगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बाराबंकी बहराइच हाईवे पर चौका घाट क्रॉसिंग के पास का है जहां पर गोंडा जनपद से यात्रियों को लेकर गोंडा डिपो की बस लखनऊ के लिए आ रही थी तभी चौकाघाट क्रॉसिंग के पास बाराबंकी बहराइच हाईवे पर ड्राइवर की लापरवाही के चलते ओवरटेक करने के जल्दबाजी में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई खाई में पानी भरा हुआ था बस सवार दो दर्जन लोग घायल हो गए तो वही दो लोगों की तो मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया कोई सूचना पर मौके पर पहुंची रामनगर कोतवाली पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया जहां पर गंभीर रूप से घायल 18 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है ।