प्रतापगढ़: यूपी के जनपद प्रतापगढ़ में अफवाहों और सूत्रों के हवाले से चल रही खबरों पर लगा विराम लग गया है। भारतीय जनता पार्टी ने प्रतापगढ़ की रानीगंज विधानसभा से धीरज ओझा को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। हालांकि अभी सदर विधानसभा में प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है।
आपको बता दे पिछले कई दिनों से प्रतापगढ़ जनपद में अटकलें लगाई जा रही थी और अफवाहों का बाज़ार गर्म था। अब इन पर विराम लग गया है और भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। आपको बता दे कि नामांकन की आखिरी तारीख 8 फरवरी है। और उससे पहले भाजपा की सूची जारी करने के बाद नामांकन के लिए समय भी कम बचा है। भाजपा ने जनपद की 6 विधानसभा में अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। जिसमें कुंडा विधानसभा से सिन्धुजा मिश्रा, रामपुर खास विधानसभा से नागेश प्रताप सिंह (छोटे सरकार), पट्टी विधानसभा से राजेंद्र प्रताप सिंह (मोती सिंह) और बाबागंज विधानसभा से केशव पासी, विश्वनाथगंज विधानसभा से भाजपा अपना दल गठबंधन से जीत लाल पटेल और रानीगंज विधानसभा से धीरज ओझा को टिकट दिया है।
वही अभी तक सदर विधानसभा पर सस्पेंस बाकी है। आपको बता दे कि समाजवादी पार्टी ने अभी तक सदर विधानसभा और रामपुर खास विधानसभा पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा नही की है। समाजवादी पार्टी ने विश्वनाथगंज विधानसभा से सौरभ सिंह, रानीगंज विधानसभा से डॉ. आर.के. वर्मा, पट्टी विधानसभा से राम सिंह पटेल, कुंडा विधानसभा से गुलशन यादव, बाबागंज विधानसभा से रामबली वर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
(मनु सिंह)