नई दिल्ली। अगर आप ICICI Bank के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके काम की है. बैंक ने Credit Cards से संबंधित विभिन्न शुल्कों (ICICI Bank Credit Card Services Charges) में बदलाव किए हैं. अगर आपके पास ICICI Bank का क्रेडिट कार्ड है तो इस फैसले का असर सीधे आप पर पड़ेगा. ऐसे में 10 फरवरी, 2022 से लागू हो रहे इन नए शुल्कों को लेकर आपको पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए वरना किसी भी तरह की चूक करने पर आपको काफी नुकसान हो जाएगा।
इन शुल्कों में हुए हैं बदलाव
बैंक ने लेट पेमेंट फीस (ICICI Bank Credit Card Late Fees) सहित विभिन्न शुल्क बढ़ा दिए हैं. नए चार्जेज 10 फरवरी, 2022 से लागू होंगे. अगर चेक रिटर्न हो जाता है तो बैंक पूरे Due Amount पर दो फीसदी की दर से चार्ज वसूलेगा. Bank इसके लिए कम-से-कम 500 रुपये का शुल्क वसूलेगा.
Due के हिसाब से लगेगी लेट पेमेंट फीस
बैंक ने बताया है कि लेट पेमेंट फीस इस बात पर निर्भर करेगी कि कुल Due Amount कितनी है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर Due Amount 100 रुपये से कम है तो बैंक कोई लेंट पेमेंट फीस चार्ज नहीं करेगा. 100 रुपये से 500 रुपये के लिए बैंक 100 रुपये की लेट पेमेंट फीस वसूलेगा. 501 रुपये से 5,000 रुपये तक के Due पर यह शुल्क 500 रुपये का होगा. 5,001 रुपये से 10,000 रुपये के Due पर 750 रुपये का शुल्क देना होगा।
वहीं, 10,001-25,000 के Due पर आपको 900 रुपये की लेट पेमेंट फीस का भुगतान करना होगा. वहीं, 25,001 से 50,000 की बकाया राशि पर आपको 1,000 रुपये और 50,000 रुपये से ज्यादा के Due पर आपको 1,200 रुपये का शुल्क देने होगा।
ये बैंक लेते हैं इतना चार्ज
HDFC Bank और SBI जैसे प्रमुख बैंक 50,000 रुपये से ऊपर की बकाया राशि के लिए 1,300-1,300 रुपये की लेट पेमेंट फीस लेते हैं. वहीं, Axis Bank इसके लिए 1,000 रुपये का चार्ज वसूलता है।