नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान जारी है। पहले दो घंटे में वोटिंग की रफ्तार धीमी दिखी। सुबह 1 बजे तक सिर्फ 35.03 प्रतिशत मतदान हुआ।
शाम पांच बजे तक पहले चरण की विधानसभा सीटों पर 57.79 फीसदी मतदान हुआ है।
शामली- 61.78 प्रतिशत
मुजफ्फरनगर- 62.14 प्रतिशत
मेरठ- 58.52 प्रतिशत
बागपत- 61.35 प्रतिशत
गाजियाबाद- 54.77 प्रतिशत
हापुड़- 60.50 प्रतिशत
गौतम बुद्ध नगर- 54.77 प्रतिशत
बुलंदशहर- 60.52 प्रतिशत
अलीगढ़- 57.25 प्रतिशत
मथुरा- 58.51 प्रतिशत
आगरा- 56.61 प्रतिशत
गौतम बुद्ध नगर में शाम पांच बजे तक 53.48 प्रतिशत मतदान हुआ
नोएडा – 48 फीसद
दादरी- 56 फीसद
जेवर- 60.3 फीसद
हापुड़ में शाम पांच बजे तक 60.53 प्रतिशत मतदान
धौलाना- 61.5 फीसदी
हापुड़- 59 फीसदी
गढ़ मुक्तेश्वर- 61 फीसदी
मथुरा में शाम पांच बजे तक 58.12 प्रतिशत मतदान हुआ।
विधानसभा छाता- 60.80 फीसदी
विधानसभा मांट- 57.80 फीसदी
विधानसभा गोवर्धन- 63.98 फीसदी
विधानसभा मथुरा- 52.75 फीसदी
विधानसभा बल्देव- 57.20 फीसदी
कुल मतदान प्रतिशत- 58.12 फीसदी
शाम पांच बजे तक अलीगढ़ में 57.25 फीसदी हुआ मतदान।
खैर – 57.8 फीसदी
बरौली – 58.68 फीसदी
अतरौली – 57.2 फीसदी
छर्रा – 56.3 फीसदी
कोल – 58 फीसदी
अलीगढ़ – 56.8 फीसदी
इगलास – 56 फीसदी
शाम पांच बजे तक गाजियाबाद में 52.43 प्रतिशत मतदान
लोनी- 57.60
मुरादनगर – 57.30
साहिबाबाद – 45
गाजियाबाद- 50.4
मोदीनगर – 63.53
आगरा में पांच बजे तक 56 फीसद से ज्यादा मतदान
एत्मादपुर- 60 फीसद
आगरा छावनी- 54 फीसद
आगरा दक्षिण- 55.1 फीसद
आगरा उत्तर- 53 फीसद
आगरा ग्रामीण- 55 फीसद
फतेहपुर सीकरी- 61 फीसद
खेरागढ़- 59.9 फीसद
फतेहाबाद- 54.7 फीसद
बाह- 54.9 फीसद