UP Night Curfew: देश के तमाम राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) के कमजोर पड़ने पर राज्य सरकार ने भी एहतियातन लगाई गई पाबंदियों को हटाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में आज राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है।
यूपी में हटाया गया रात्रि कर्फ्यू
दरअसल कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने लोगों को राहत देते हुए नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) समाप्त कर दिया है. बता दें कि यूपी में रात्रि कर्फ्यू की अवधि रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक थी. वहीं नाइट कर्फ्यू हटा दिए जाने से व्यापारी सहित अन्य लोग खुश हैं. गौरतलब है कि नाइट कर्फ्यू हटाए जाने का फैसला आज राज से ही लागू हो जाएगा. वहीं मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने यूपी के सभी ऑफिसों को पूरी क्षमता के साथ खोलने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
9 जनवरी 2022 को लगाया गया था नाइट कर्फ्यू
गौरतलब की यूपी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए 9 जनवरी 2022 को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक का रात्रि कर्फ्यू लगाया गया था. लेकिन 13 फरवरी 2022 को मामले कम होने पर नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया गया और इसे रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू कर दिया गया था. लेकिन अब कोविड-19 की तीसरी लहर बेहद कमजोर पड़ने पर सरकार ने नाइट कर्फ्यू की पाबंदी की पूरी तरह से खत्म कर दिया है।