बेंगलुरु: कर्नाटक में हिजाब विवाद के मसले में बजरंग दल के हर्षा को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। अब इस वजह से शहर में कर्फ्यू लग गया है।शिवमोगा पुलिस ने मंगलवार तक जिले में कर्फ्यू लगाने की बात की है। इस घटना को लेकर सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस आमने-सामने हैं। परिवार से बातचीत के दौरान यह पता लगा है की हर्षा की हत्या करने पर 10 लाख तक का इनाम रखा गया था।
शिवमोगा जिले के प्रभारी मंत्री के.एस. नारायण गौड़ा ने कहा है कि स्थिति कंट्रोल में है। सूत्रों के मुताबिक़ हर्षा कुछ दिन पहले ही बजरंग दाल छोड़ चुके थे उन्हें धमकी भरे मैसेज और कॉल आते थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कासिफ और नदीम को गिरफ्तार किया है। आरोपी नदीम पर 10 मामले दर्ज हैं।
वारदात के बाद शिवमोगा में तनाव बढ़ गया। सोमवार को मुस्लिम बहुल इलाके आजाद नगर में भीड़ जुट गई। दुकानों पर तोड़फोड़ की। बाहर खड़े वाहनों में आग लगा दी गई। शाम तक तनाव बरकरार रहा।
(उज्ज्वल चौधरी)