नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जारी विवाद की हालत लगातार गंभीर होती जा रही है बता दें कि (Russia Ukraine War) का आज आठवां दिन है. इस दौरान रूस (Russia) ने यूक्रेन के कई शहरों पर हमलावर अंदाज में घातक हमले किए हैं जिससे सैकड़ों सैनिक समेत आम आदमी को मौत के घाट उतार दिया गया है| अपनी जान की चिंता करते हुए अब तक लगभग 10 लाख से अधिक लोग पलायन कर चुके हैं वहीं, जो लोग अपने आप को यूक्रेन से बाहर नहीं निकाल पाए वो लोग शेल्टर या बंकरों में खुद को सुरक्षित बचाकर अपनी जान बचाने का प्रयास कर रहें हैं दुर्भाग्य की बात ये है की महिलाएं बंकर में ही मां बनने को मजबूर हैं|
फिलहाल यूक्रेन की सरकार अस्पताल की व्यवस्था करने की तो बात कर रही है लेकिन हालात इतने गंभीर हैं कि यूक्रेन में किसी का टिक पाना ही मुश्किल है.फुटबॉल प्लेयर ने भी युद्ध पर दी प्रतिक्रिया. मशहूर फुटबाल प्लेयरयारमोलेंको ने कहा, ‘हमें लगता है कि किसी भी तरह का युद्ध बेवकूफी है. लेकिन यह युद्ध बाकी सभी के मुकाबले सबसे अधिक बेवकूफी भरा है|
(निशांत दीक्षित)