नई दिल्ली: रूस ने यूक्रेन में मचाई तबाही के आलम को अब दुनिया के सामने पेश कर दिया है । रूस ने दुनिया को बताया कि इस कोहराम में यूक्रेन के 2203 से ज्यादा सैन्य ठिकानों को पूरी तरह से उखाड़ फेंका है । इसके साथ ही भारी मात्रा में सैन्य उपकरणों को भी बर्बाद कर दिया है। रूस ने ये भी दम भरा है कि उसने यूक्रेन के मिसाइल डिफेंस सिस्टम S-300 को भी ठिकाने लगा दिया है ।
सैन्य वाहनों की 532 यूनिटों को किया बर्बाद
रूस के रक्षा मंत्रालय ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि रूसी सशस्त्र बलों ने 11 दिन के इस भीषण युद्ध में यूक्रेन की जमीन पर 69 विमान ,748 टैंक और अन्य बख्तरबंद लड़ाकू वाहन, 76 रॉकेट लॉन्चर, 274 फील्ड आर्टिलरी और मोर्टार, स्पेशल सैन्य वाहनों की 532 यूनिट्स को पूरी तरह नष्ट करने का काम किया है ।
इतना ही नहीं रूस के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पुतिन की सेना ने अब तक यूक्रेन के 5 रडार स्टेशनों को भी आग के हवाले कर दिया है। इसी कड़ी में ये भी बताया कि रूस की सेना ने 74 कण्ट्रोल पॉइंट्स को भी निशाना बनाते हुए ध्वस्त कर दिया है।
निशांत दीक्षित