प्रतापगढ़ : खबर यूपी के जनपद प्रतापगढ़ से है जहाँ दिनदहाड़े कोचिंग पढ़ने आये छात्र को कोचिंग से बाहर निकालकर चाकुओं से दबंगों ने गोद डाला, घायल अवस्था मे इलाज के किये अस्पताल लाया गया जहाँ पर छात्र को मृत घोषित कर दिया गया।
पूरा मामला- आपको बता दें कि कंधई थाना क्षेत्र के शीतलागंज बाजार में कालूराम इंटरमीडिएट कॉलेज के समीप एक छात्र सागर सिंह पुत्र संजय सिंह के ऊपर दबंगों ने कोचिंग से निकाल कर हमला बोल दिया, जिससे सागर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगो की माने तो छात्र सागर सिंह सुबह कोचिंग आया हुआ था। उसे कुछ दबंगों ने कोचिंग से बाहर निकालकर चाकूओ से गोद डाला।
इसकी सूचना जैसे ही कंधई थाना अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह को मिली वह अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर घायल सागर सिंह को जिला अस्पताल भेज गया वहां पर उसको मृतक घोषित कर दिया गया।।
(मनू सिंह)