लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को सोशल मीडिया पर नई सरकार को बधाई देते हुए बीजेपी पर तंज कसना भारी पड़ गया है। ज्यादातर लोगों में इसी बात को लेकर गुस्सा है कि ऐसे ही बधाई देनी थी तो कम से कम तंज तो नहीं कसते। कई लोग अखिलेश यादव के तंज का समर्थन कर रहे हैं तो उन्हें भी पलटवार झेलना पड़ रहा है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लिया था। हालांकि इसके बाद उन्होंने नई सरकार को बधाई तो दी, लेकिन साथ ही बीजेपी के लिए भी तंज कस दिया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘नई सरकार को बधाई कि वो सपा के बनाए स्टेडियम में शपथ ले रही है। शपथ सिर्फ़ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए।’
बता दें कि शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ ने इकाना स्टेडियम में दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। सीएम और डिप्टी सीएम सहित योगी कैबिनेट में 53 दिग्गज हैं। उत्तर प्रदेश की सियासत के कई मिथक तोड़ते हुए योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश की कमान संभाल ली है।