नई दिल्ली: यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा है कि हमें पता है रूस को अपने देश के क्षेत्र से पूरी तरह से बाहर करना संभव नहीं होगा। अगर रूस बाहर नहीं जाता है तो इससे तृतीय विश्व युद्ध का होना तय है, जो कि विश्व में अशांति फैलने का कारण बनेगा।
यूक्रेन और रूस की जंग को लगातार 33 दिन हो चुके है और अभी भी जंग जारी ही है। दोनों में से कोई भी देश झुकने को राज़ी नहीं है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन व तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब के बीच फ़ोन पर बात हुई। जिसमें तुर्की के राष्ट्रपति ने पुतिन से यूक्रेन में संघर्ष विराम का प्रस्ताव रखते हुए अपील की। साथ ही रूस से बातचीत के दौरान यूक्रेन के प्रतिनिधि मंडल के सदस्य ने रविवार को जानकारी दी कि दोनों पक्षों ने आज आमने-सामने मुलाक़ात करने का फैसला किया है।
यूक्रेनी सांसद और वार्ता समूह के सदस्य डेविड अरखामिया ने बताया कि यूक्रेन और रूस के बीच आमने-सामने की बातचीत का अगला दौर तुर्की में 28 से लेकर 30 मार्च तक होगा। साथ ही रूसी पत्रकार को दिए एक इंटरव्यू के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा की यूक्रेन-रूस के साथ शांति समझौते के फैसले को लेकर दोनों की सहमति के साथ चर्चा करने के लिए तैयार है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस विषय पर किसी तीसरे पक्ष को गारंटी देनी होगी व जनमत संग्रह भी रखना होगा ।
वही जेलेंस्की का कहना यह है की पुतिन यूक्रेन को दो देशों में बाटना चाहते है। यूक्रेन के एक अधिकारी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की की और से कहा कि रूस कोरियाई परिदृश्य के तहत देश को उत्तर और दक्षिण कोरिया की तरह विभाजित करने की कोशिश कर रहा है।
(ऋषभ गोयल)