नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 25 मार्च को नई दिल्ली से एक पर्यटन पोर्टल का उद्घाटन किया था जिसका मुख्य मकसद सीमा सड़क संगठन (BRO) की सड़क बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए गाइडेड टूर की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा प्रदान करना था। अब इस पोर्टल से अटल टनल रोहतांग को भी जोड़ा गया है। इस वेबसाइट के जरिये आज से अटल टनल रोहतांग टनल के गाइडेड टूर के लिए ई-बुकिंग सुविधा शुरू हो गई है। आज टनल में पहला टूरिस्ट टूर आया जिसको रोहतांग टनल में घुमाया गया और टनल के बारीकियों के बारे में जानकारी दी गई। अटल टनल में इस गाइडेड टूर से यहां के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा तो वहीं स्थानीय लोगों के लिये भी रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
सीमा सड़क संगठन (BRO) अब पर्यटकों को अटल टनल रोहतांग के भीतर भी घुमाएगा। इसके लिए गाइड मुहैया करवाया जा रहा है जो टनल के डिजाइन और मॉडल रूम के बारे में विस्तार से बता रहा है। बीआरओ की पर्यटन वेबसाइट देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है। इसके जरिये पर्यटक बीआरओ द्वारा निर्मित रोड अवसंरचना परियोजनाओं में घूमने के लिए ई-बुकिंग करा पाएंगे।
बीआरओ के चीफ इंजीनियर प्रोजेक्ट आयोजन जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ई पोर्टल के माध्यम से बुकिंग करवाने वाले पर्यटकों को टनल में घुमाया जाएगा। अब बिना बुकिंग के कोई भी पर्यटक टनल नही घूम पाएगा। बिना रजिस्ट्रेशन के सिर्फ़ गाड़ियों के गुजरने को ही इजाजत होगी।