दिल्ली: राजधानी दिल्ली से एक दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला के साथ मारपीट और फिर उसे कार से कुचलने की कोशिश की गई। घटना दिल्ली के अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र की है, महिला हौज खास विलेज से एक कैब में बैठकर घर लौट रही थी। लौटने के दौरान उसने देखा कि ओखला के पास एक स्कॉर्पियो ड्राइवर और एक बलेनो ड्राइवर आपस में लड़ाई कर रहे थे।
कुछ देर बाद किसी कारण से कैब ड्राइवर से भी बलेनो ड्राइवर ने झगड़ा करना शुरू कर दिया। जब महिला ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो बलेनो चला रहे शख्स ने महिला को थप्पड़ मार दिया। बदले में महिला जब उस कार की तरफ बढ़ी तो ड्राइवर ने महिला को कार से धक्का देकर गिरा दिया और उसे कार से सड़क पर घसीटा और उस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और फरार हो गया. मामले में पुलिस ने बलेनो चला रहे शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के बलेनो कार की संख्या HR51CC0316 है.
इधर महिला का आरोप है कि जब वो इस मामले की शिकायत लेकर कालकाजी थाने पहुंची, तो वहां भी पुलिसकर्मियों से उसका विवाद हो गया और उसके साथ मारपीट की गई. महिला का आरोप है वहां एक महिला कॉन्स्टेबल, एक सब इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल ने उसके साथ जमकर मारपीट की और सुबह 4 बजे उसे थाने से बाहर निकाल दिया. महिला ने अगले दिन थाने पहुंचकर तीनों पुलिसकर्मियों और कार चलाने वाले शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया. जिसके बाद बलेनो चला रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं 3 पुलिसवालों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. बता दें कि आसपास मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया था, जो पुलिस के पास भी पहुंचा और कार्रवाई की गई.
(By: ABHINAV SHUKLA)